नाम : जगदीश सोनकर
पद : राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा, मोहान विधानसभा, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
जगदीश सोनकर एक राजनीतिज्ञ हैं. यह उन्नाव जिले के अंतर्गत आने वाले हसनगंज विधानसभा क्षेत्र के मोहान से भाजपा का एक जाना पहचाना चेहरा हैं . पेशे से वकालत से जुड़े जगदीश सोनकर समाज सेवा के कार्यों को मजबूती देने के उद्देश्य से एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर कर एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण की संकल्पना के लिए राजनीति में शामिल हुए. फिलहाल वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के तौर पर कार्यरत होकर पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं.

राजनीतिक क्षेत्र में निज परिश्रम के बल पर कदम रखने वाले जगदीश सोनकर वर्तमान में उन्नाव कचहरी से वकालत करने के साथ साथ राजनीति एवं समाज सेवा के
क्षेत्र से भी जुड़े हुए हैं. समाजसेवा और वकालत को एक दूसरे का पर्याय मानकर चलने वाले
जगदीश सोनकर निरपराध एवं असहाय वर्ग को न्याय दिलाने के मंतव्य को लेकर चलते हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
तकरीबन तीस वर्ष के राजनैतिक अनुभव के साथ हसनगंज विधानसभा
क्षेत्र में कार्यरत जगदीश सोनकर ने सर्वप्रथम वर्ष 1989 में राजनीति अपना कदम
रखा था और क्षेत्रीय विकास में निरंतर योगदान देते हुए वर्ष 2014 से वें भारतीय
जनता पार्टी के साथ मिलकर संगठन की योजनाओं का जन जन तक विस्तार कर भाजपा को आगे
बढ़ा रहे हैं. उन्होंने मोहान विधानसभा क्षेत्र से दो बार एमएलए के चुनावों में भी
भागीदारी की है और वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
सामाजिक अगुवाई –
जगदीश सोनकर के अनुसार राजनीति में शामिल होना कभी उनका उद्देश्य नहीं था, परन्तु भारतीय समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अन्याय, अनाचार, हिंसा इत्यादि ने उन्हें झकझोर कर रख दिया, साथ ही वकालत से जुड़े होने के कारण वें राजनीति को जनसेवा का बेहतर माध्यम मानते हैं. समाज में हर वर्ग को उचित न्याय प्राप्ति और उनके अधिकारों को दिलाने के उद्देश्य से जगदीश जी अक्सर याचिकाओं और आंदोलनों का सहारा लेते हैं.

उन्होंने जरूरतमंद लोगों को उनका हक़ व न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग के अंतर्गत बहुत सी जनहित याचिकाएं भी दाखिल कर रखी हैं. इसके साथ
ही वे पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं तथा अभियानों को जन जन तक पहुँचाने के क्रम
में भी प्रयत्नशील हैं.
संपन्न विकास कार्य –
वर्ष 1992 में इन्होंने संघर्ष एवं आंदोलन के बल पर गरीब वर्ग को आवास उपलब्ध करवाने में अहम योगदान दिया. साथ ही सपा सरकार के समय में उन्होंने बहुत से प्रयास कर मोहान विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण में अपनी भूमिका निभाई, जिससे किसानों की जमीन के दाम बढ़ सके और वें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा सुविधाएं दिला सकें साथ ही यातायात की सुविधाएं बढ़ने से स्थानीय जनता को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त हों.

पिछले 30 वर्षों में जगदीश सोनकर ने हसनगंज विधानसभा के
अंतर्गत बहुत से विकास कार्य करवाए हैं, जिनमें नई सड़कों का निर्माण कार्य प्रमुख
रहा है.
भावी योजनाएं –
गरीब वर्ग के प्रति कल्याण का भाव रखने के चलते जगदीश सोनकर चाहते हैं कि आने वाले समय में हसनगंज के अंतर्गत सई नदी के किनारे खाली पड़ी जमीन पर रिवरफ्रंट लाइन बनाई जाए, जहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह के लिए बारातशाला का निर्माण हो सके, साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों का क्रम अवरुद्ध रूप से गतियमान रहे इस दिशा में भी जगदीश सोनकर लगातार प्रयास कर रहे हैं.
tag on profile.





