नाम : जगदीश
पासवान
पद : विधायक प्रत्याशी
(निर्दलीय) राजपुर विधानसभा (बक्सर)
नवप्रवर्तक कोड :
71185226
राजपुर विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी जगदीश पासवान ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से रोहतम जिले के सरैया ग्राम, करगहर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1997-79 में पटना
यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की.
राजपुर विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि राजपुर
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है, जो बक्सर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान
समय में जनता दल यूनाइटेड पार्टी से संतोष कुमार निराला विधायक पद पर कार्य कर
रहें हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में इस 54802 मत
प्राप्त कर छेदीलाल राम को हराया था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की
संख्या 2,53,787 है.
एफिडेविट के अनुसार
जगदीश पासवान की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले जगदीश पासवान के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 1,60,000 रूपये की नकद
संपत्ति है. वाहनों में उनके बोलेरो कार है, जिसकी कीमत 5,00,000 है. जगदीश
पासवान व उनकी पत्नी के पास 68,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के अनुसार
निवास जगदीश पासवान की अचल
संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार जगदीश पासवान के पास 3 एकड़ कृषि भूमि है. जिसका मूल्य 30,00,000 है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका मूल्य 9,00,000 साथ ही 50,000 की जगदीश पासवान के पास आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 50,000 है.