नाम – जगतनारायण यादव
पद – पार्षद (सपा), श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड 20 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71184075
परिचय
लगभग दो वर्ष पूर्व ही राजनीति का हिस्सा बने जगतनारायण यादव अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. एम.ए एवं बीएड की डिग्री प्राप्त जगतनारायण यादव वर्ष 2017 से ही राजनीति में सम्मिलित हुए हैं और वें पेशे से अध्यापक हैं. साथ ही सुभद्रा देवी जूनियर हाई स्कूल के नाम से वार्ड में ही इनका अपना विद्यालय भी है, जिसके माध्यम से वें छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करते हुए देश की प्रगति में भी योगदान दे रहे हैं.
समाज की अगुवाई
स्थानीय मुद्दों को लम्बे समय से विलंबित पड़े देखकर जगतनारायण यादव के मन में
आता था कि क्यों न इस व्यवस्था को बदला जाये, क्योंकि उनके अनुसार जो भी पार्षद
क्षेत्र में आता था, वह क्षेत्र के विकास पर ध्यान ही नहीं देता था. इन्हीं समस्याओं
को देखते हुए उन्होंने स्वयं ही राजनीति में उतरने का निश्चय किया और वर्तमान में
पार्षद के तौर पर क्षेत्रीय विकास हेतु प्रयासरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड की प्रमुख समस्याओं को लेकर जगतनारायण यादव का
कहना है कि यहां अधिकतर सडकें कच्ची है, जिनकी सूची निगम को सौंपी जा चुकी है.
उनका मानना है कि वार्ड में विकास कार्यों के नहीं होने का सबसे बड़ा कारण पार्टी
को लेकर भेदभाव भरी नीति अपनाना है. जिसके करण उन्हें विकास कार्यों को प्रस्तावित
कराने को लेकर उपेक्षा झेलनी पड़ती है.
वार्ड के चेला छावनी एवं जनौस क्षेत्र में अन्य कईं वार्डों से पानी बहकर आता है, जिसके
निष्कासन के लिए कोई भी सुविधा नहीं है, इससे भी स्थानीय निवासियों को बेहद
परेशानी होती है. पार्षद जगतनारायण यादव के अनुसार यहां बिना बरसात ही जलभराव रहता
है और निगम व अधिकारियों से शिकायत करने पर केवल आश्वासन ही मिलता रहता है.
संपन्न विकास कार्य
जगतनारायण यादव के अनुसार उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड में तकरीबन 10-12
सड़कों का निर्माण कराया. उनके कार्यकाल से पहले इलाके में सडकें बदहाल दी, जिसे
उन्होंने प्रस्तावित कराकर नवनिर्मित कराया.
साथ ही पेयजल व्यवस्था हेतु पाइपलाइन डलवाकर घरों को कनेक्शन भी उपलब्ध कराए
और जो रह गए हैं उनके लिए भी कार्य जारी है. भी कराया. इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक
पोल, एलईडी लाइट, मार्ग प्रकाश, स्वच्छता आदि सभी मुद्दों पर पार्षद जी निरंतर
कार्य करवाते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
देश के प्रमुख मुद्दों पर जगतनारायण यादव का मानना है कि देश में उचित प्रगति
हेतु सरकार को शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना होगा क्योंकि शिक्षित समाज ही देश का कल
बेहतर बना सकता है. इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी युवा वर्ग के लिए मुहैया कराने
होंगे, जिससे हमारा युवा वर्ग अपराधों के मार्ग पर न चले.