नाम : इंद्र
प्रताप (खब्बू तिवारी)
पद : विधायक (भाजपा)
गोसाईंगंज विधानसभा (फैजाबाद)
नवप्रवर्तक कोड :
71184999
भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिज्ञ
इंद्र प्रताप (खब्बू तिवारी) गोसाईंगंज विधानसभा से विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं
और वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने भागीदारी ली, जिसमें उन्हें
सफलता प्राप्त हुई. वह मूल रूप से फैजाबाद के बरईपारा ग्राम, माया बाज़ार के रहने
वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1976 में कानपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त
की है. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1989 में उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहाबाद के
बच्चूलाल इंटर कॉलेज से इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
गोसाईंगंज
विधानसभा की जानकारी
बता दे कि है कि गोसाईंगंज
विधानसभा क्षेत्र फैजाबाद जिले के अंतर्गत आती है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 276वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 45 हजार के लगभग रही. इस विधानसभा सीट पर अधिकतर
समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने ही जीत दर्ज की है.
वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के इंद्र प्रताप की है.
एफिडेविट के
अनुसार इंद्र प्रताप की चल संपत्ति का ब्यौरा
भारतीय जनता पार्टी से
विधायक इंद्र प्रताप के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल मिलाकर 2,00,000 रूपये की चल
संपत्ति है. साथ ही एक्सिस बैंक में 32,000 रूपये
डिपाजिट हैं. वाहन में टाटा सफारी कार उनके पास है, जिसकी कुल कीमत 5,00,000 है. इंद्र
प्रताप के पास कुल मिलाकर 45,000 रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार इंद्र प्रताप की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में इंद्र प्रताप के नाम गुरोली बुजुर्ग ग्राम में 0.750 एकड़ की कृषि भूमि है, जिसकी कुल कीमत 2,50,000 रुपए हैं. इसके साथ ही बरईपारा ग्राम में उनके पास आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 6,00,000 रुपए है.