नाम – इन्द्र बहादुर सिंह
पद – पार्षद (भाजपा), वार्ड – 29, सुन्दरपुर, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
बचपन से ही सामाजिक क्षेत्र से जुड़ाव रखने वाले इन्द्र बहादुर सिंह भारतीय
जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. वह वाराणसी (उ.प्र.) के रहने
वाले हैं तथा लम्बे अरसे से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. इन्द्र बहादुर जी वर्तमान
में वाराणसी के वार्ड – 29, सुन्दरपुर से पार्षद हैं तथा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व
कर रहे हैं. समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से चुनाव लड़ने का निर्णय लेने वाले
इन्द्र बहादुर जी का बतौर पार्षद यह पहला कार्यकाल है.
राजनीतिक पदार्पण –
लगभग 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति के क्षेत्र में
सक्रिय भूमिका निभा रहे इन्द्र बहादुर जी के अनुसार, संगठन से जुड़ने के पूर्व से
ही वह सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते थे. तत्पश्चात भाजपा में शामिल होने के बाद
1990 में पार्टी द्वारा उन्हें वार्ड अध्यक्ष का पद सौंपा गया. इसके अलावा
उन्होंने पार्टी के लिए मण्डल उपाध्यक्ष आदि कई पदों पर भी कार्य किया है तथा
वर्तमान में बतौर पार्षद वह अपने पहले कार्यकाल का निर्वहन कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दे –
इन्द्र बहादुर जी के मुताबिक, उनके वार्ड में पेयजल व सीवर की समस्या विकराल
रूप ले रही है. सीवर की उचित व्यवस्था न होने के कारण गंदे पानी का ओवरफ्लो हो
जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं उनका कहना है
कि वार्ड के बहुत से मुद्दे उनके कार्यक्षेत्र से बाहर हैं, जिसके कारण वह उन पर
कार्य नहीं करा पा रहे हैं.
प्रमुख कार्य –
लगभग 20 महीनों के अपने कार्यकाल में कराए गए प्रमुख कार्यों पर इन्द्र बहादुर
जी का कहना है कि वह वार्ड में निरंतर सड़कों के निर्माण का कार्य करवा रहे हैं,
जिसके अंतर्गत उन्होंने अब तक 2 चौका रोड़ बिछवायीं, साथ ही 2 अन्य सड़कों का भी
निर्माण करवाया. वहीं उन्होंने वार्ड में 200 पानी के कनेक्शन लगवाए. इसके अलावा
लगभग 800 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मुहैया कराने में
भी सहायता की.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
इन्द्र बहादुर जी के अनुसार, शिक्षा देश का सबसे प्रमुख मुद्दा है, क्योंकि एक
शिक्षित समाज ही विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकता है तथा वर्तमान में केन्द्र
सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.