नाम : हेमलता शर्मा
पद : पार्षद, भारतीय
जनता पार्टी, गाज़ियाबाद
नवप्रवर्तक कोड : 71183604
जीवन परिचय –
मूल रूप से गाज़ियाबाद की निवासी हेमलता शर्मा वार्ड-80, राजेंद्र नगर सेक्टर-2 से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. समाज सेविका के रूप में कार्य करते हुए राजनीति में पर्दापण करने वाली हेमलता जी ने अपनी शिक्षा वी.बी.एस यूनिवर्सिटी, जौनपुर से संपन्न की है. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय होकर लोगों को सहायता प्रदान करने में अपना योगदान दिया है. अपने वार्ड की समस्याओं को दूर करने तथा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उनके पति आलोक शर्मा भी लम्बे समय से भाजपा में पूर्व मंडल अध्यक्ष पद के रूप में अपनी सेवाएं दे रहें है.

राजनीतिक सफ़र –
भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व कार्यशैली से प्रभावित होकर वह इसी पार्टी के माध्यम से लगभग 7 वर्षों से राजनीति क्षेत्र में सक्रिय हैं. इसके साथ ही वह विगत 10 वर्षों से सामाजिक स्तर पर भी सक्रिय रूप से स्थानीय जनता के मध्य उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को करीब से जानने व समझने के प्रति प्रयासरत हैं. इसके अतिरिक्त वह महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी कार्य कर रही हैं.

सामाजिक अगुवाई –
हेमलता जी का मानना है कि वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था को देखते हुए समाज की उचित रूप से अगुवाई करना बेहद आवश्यक है. नौकरी व व्यवसाय की भाग दौड़ में व्यक्ति सामजिक कार्यों को पूर्ण करने का वक्त नही दे पाता. स्थानीय जनता के मध्य बैठ कर उनकी समस्याओं को करीब से वही व्यक्ति समझ सकता है, जब उसके पास लोगों की समस्याओं को सुनने का समय होगा. उनके अनुसार राजनीति के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों को समर्पित भाव से पूरा किया जा सकता है.

प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
हेमलता जी के अपने क्षेत्र में बहुत सारी समस्याएं को देखती हैं, जिन पर वह वर्तमान में कार्य कर रही है और आगे भी करने का
ध्येय रखती हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या सड़क व नालियों की हैं.
यहां वर्षों से सड़कों की हालत में कोई सुधार नही हो पाया था, आज इस समस्या से काफी हद तक लोगों को निज़ात मिल पाई
है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ता है. यह बिजली की भी बेहद समस्या है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही क्षेत्र के पार्क भी बदतर हालत में हैं. वह स्वयं क्षेत्रीय जनता के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को सुनती है और उन समस्याओं के निदान के लिए कार्य करती है.

संपन्न विकास कार्य –
हेमलता जी ने अपने अथक प्रयासों व परिश्रमों द्वारा
विभिन्न विकास कार्य क्षेत्र में संपन्न कराए. उनके क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या
शालीमार गार्डन में स्थित नाले के कारण उत्पन्न हो रही थी. उन्होंने अपने कार्यकाल
के दौरान लगभग 1 करोड़ 46 लाख रुपए की धनराशि से इस समस्या का हल निकाला और नाले की
समस्या से लोगों को निज़ात दिलाने के उद्देश्य से कार्य आरंभ कराया. इसके अतिरिक्त
कार्यकाल के दौरान वर्षों से बदतर हालत में पड़ी सड़कों का निर्माण कार्य को 3 करोड़
27 लाख की धनराशि से आरम्भ कराया जिससे क्षेत्र के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के
विकास में भी कोई बाधा उत्पन्न न हो सके.
इसके अतिरिक्त हेमलता जी अब तक विभिन्न योजनाओं का
संचालन अपने कार्यकाल के दौरान करा चुकी हैं, जिसके अंतर्गत नए पार्कों का निर्माण, पेयजल की सुविधा, सुचारू सड़क मार्ग इत्यादि शामिल
हैं.
विकास कार्यों में बाधाएं -
उनके अनुसार क्षेत्र के विकास कार्यों में तरह-तरह की बाधाएं व रुकावट तो आती
ही हैं, परन्तु उन परिस्थियों को
समझ कर भी कार्य करना पड़ता है. उन्होंने भी अपने क्षेत्र में जब नाले का कार्य
आरंभ कराया तो सबसे बड़ी तकनीकी बाधा यह थी कि नाले को डायवर्सन कैसे किया जाए.
इसलिए क्षेत्रीय जनता की परेशानियों को समझ कर एक अलग नाले का निर्माण कराया गया, जिससे आमजन को असुविधा न हो.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा –
राष्ट्रीय स्तर पर विकास को हेमलता जी सबसे बड़ा देशीय मुद्दा मानती हैं. उनके
अनुसार हम सभी को वर्तमान सरकार के सहयोग से देश को उन्नति की और अग्रसर करने में
अपना योगदान देना चाहिए. सरकार द्वारा जनहित के लिए आज बहुत सी योजनाएं लागू की
हैं, तो उन सभी योजनाओं का उचित
रूप से लाभ लेना चाहिए.
इसके अतिरिक्त बेरोजगारी भी हमारे देश के विकास में बहुत बड़ी बाधा है, इसका निवारण भी वर्तमान सरकार ने अपने स्तर पर निकाला है और देश के नौजवानों को रोजगार के स्तर पर बेहद इजाफा भी हुआ. उनका मानना है कि हमें सरकार द्वारा किए गये इन प्रयासों की सराहना करनी चाहिए और सरकार को समर्थन भी प्रदान करना चाहिए तभी देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हो पाएगा.
tag on profile.





