नाम – हेमंत
पद – पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस), वार्ड 41 लल्लापुरा खुर्द (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड – 71183955
परिचय
छात्रजीवन से ही राजनीति में सक्रिय हेमंत जी वर्तमान में वाराणसी के
लल्लापुरा खुर्द क्षेत्र से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले
कार्यरत हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हेमंत जी कॉलेज के दिनों से समाज सेवा और
राजनीति की ओर रुझान के चलते एनएसयूआई से जुड़े थे. विगत 15-16 वर्षों से हेमंत जी
कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर ही कार्यरत हैं और विगत दस वर्षों से लल्लापुरा
क्षेत्र में पार्षद के रूप में जनसेवा कर रहे हैं.
प्रमुख स्थानीय मुद्दें
हेमंत जी के अनुसार उनके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सीवर की है, साथ ही साफ़
पेयजल क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध नहीं हो पाना भी एक बड़ी समस्या है. इसके अतिरिक्त
वार्ड में गलियों की हालत भी बदतर है, जिसके कारण स्थानीय जनता को खासी परेशानी का
सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान अब तक हेमंत जी ने वार्ड में कुछ गलियों, नालियों और
सड़कों का निर्माण करवाया. इसके अतिरिक्त क्षेत्र की पेयजल की समस्या को दूर करने
के लिए एक सरकारी ट्यूबवेल की भी व्यवस्था की.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
वर्तमान समय में तेजी से बढती हुई जनसंख्या को हेमंत जी सबसे बड़ा राष्ट्रीय
मुद्दा मानते हैं, उनके अनुसार देश में पनप रही अधिकतर समस्याओं जैसे बेरोजगारी,
पर्यावरण पर अनावश्यक दबाव इत्यादि का कारण जनसंख्या वृद्धि ही है. हेमंत जी का
मानना है कि आज बढती जनसंख्या के चलते ही देश का विकास बाधित हो रहा है, जिसके
निवारण के लिए अब कड़े कदम उठाने होंगे.