नाम – हेमंत कुमार
पद – विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय), दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184892
दीघा विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी इंजीनियर हेमंत कुमार ने वर्ष 2015 में हुए
बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं
और उनका निवास स्थान पटना जिले के दीघा थाना क्षेत्र में दीघाघाट के अंतर्गत आने
वाला बास कोठी गांव है.
इंजीनियर हेमंत
कुमार की शिक्षा कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग (बीटेक) है
और उन्होंने कर्नाटका स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूर से हाइड्रोलॉजी व वाटर
रिसोर्सेज में एमटेक की डिग्री भी प्राप्त की है. पेशे से समाजसेवी हेमंत कुमार के
पास भारती इंफ्राटेल लिमिटेड, जीटीएल इंफ़्रा लिमिटेड, एरिक्सन इंडिया लिमिटेड और गेनन डनकेरली कोऑपरेशन लिमिटेड कंपनीज में कार्य
करने का अनुभव भी है.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े
विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है,
जहां वोटरों की संख्या 4
लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष
2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ
पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार हेमंत कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
हेमंत कुमार
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 53 लाख 61 हजार 150 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें 75,000 रूपये नकद धनराशि है. बैंक में
उनके पास 29 हजार 850 रूपये जमा हैं. मैक्सग्लो इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रॉनिक्स
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में उनकी 6 लाख रूपये की साझेदारी है. उनकी पोस्टल
सेविंग्स और एलआईसी सहित अन्य इंश्योरेंस योजनाओं के तहत धनराशि 35 लाख रूपये है.
उनके और उनकी पत्नी के पास 7 लाख 41 हजार 300 के स्वर्ण आभूषण हैं और उनके नाम पर
टाटा मांजा कार एवं एक हीरो हौंडा बाइक है, जिनका मूल्य 4 लाख 15
हजार रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार हेमंत कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में हेमंत कुमार के नाम पर जगदीशपुर भोजपुर में 15 लाख रूपये की कृषि भूमि है, उनके नाम पर 1 करोड़ 50 लाख रूपये की दो गैर कृषि भूमि हैं. हेमंत कुमार के नाम पर 1 करोड़ 70 लाख रूपये की दो आवासीय इमारत भी हैं, इन सभी को मिलाकर उनकी कुल अचल संपत्ति 3 करोड़ 35 लाख हो जाती है.