नाम : हीरालाल तिवारी उर्फ़ भोला तिवारी
पद : पूर्व पार्षद (भाजपा) गंगानगर, वार्ड-21, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184327
परिचय
हीरालाल तिवारी उर्फ़ भोला तिवारी भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. लम्बे समय से राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके हीरालाल तिवारी वर्तमान में भाजपा में रहते हुए विभिन्न पदों अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. पूर्व पार्षद रह चुके हीरालाल तिवारी ने महिला सीट के चलते अपनी पत्नी हीरामणि को पार्षद पद के लिए चुनाव में भागीदारी दिलाई, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की.
वर्तमान में उनकी पत्नी हीरामणि तिवारी गंगा नगर, वार्ड-21, प्रयागराज से पार्षद हैं और हीरालाल तिवारी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय विकास कार्यों में उनका सहयोग कर रहे हैं.
मूलतः कोशाम्बी, जो पहले प्रयाग का ही भाग था, उसके निवासी हीरालाल तिवारी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कोशाम्बी से ही प्राप्त की है. इसके साथ ही उन्होंने स्नातक तक शिक्षा पूर्ण की है. उनका का प्रारंभ से ही समाज सेवा के कार्यों में काफी लगाव रहा है.
उनके पिता जी भी सामाजिक सेवा के कार्यों में संलग्न रहे हैं और साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान के पद पर भी सेवाएं दी हैं. इसी के चलते उन्होंने भी भाजपा पार्टी के बैनर तले राजनीति के माध्यम से समाज के प्रति कार्य करने का निर्णय लिया. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते उन्होंने सामजिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भी राजनीति के क्षेत्र को चुना.
राजनीतिक पर्दापण
पंडित दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों से प्रेरित होकर वह वर्ष 1990 से राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. इससे पूर्व वह वर्ष 1984 में ऑर्थो रेमेडीज नमक प्राइवेट संस्था में क्लर्क के पद पर नौकरी भी करते थे. इसके बाद सामाजिक कार्यों में उनका धीरे-धीरे रुझान होने लगा, जिसके चलते वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा से जुड़ गए. इस शाखा के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना रखने जैसे विभिन्न विचारों को सीखते-सीखते उन्होंने वर्ष 1991 में सरस्वती नामक शाखा का निर्माण किया. जो वर्तमान में भी चल रही है.
जनहित के कार्यों से जुड़कर कर तथा राजनीतिक क्षेत्र में 30 वर्षों से कार्य कर रहे हीरालाल तिवारी अब तक भाजपा पार्टी के स्थानीय व राज्य स्तर पर विभिन्न पदों का कार्यभार संभाल चुके हैं. वह पार्टी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. साथ ही उन्होंने मंडल अध्यक्ष का भी पदभार संभाला.
इसके अतिरिक्त वह वर्ष
2009 में पार्टी से जिला मंत्री बने, फिर लोकसभा में उत्तरी
विधानसभा के संयोजक रहे. वर्ष 2011 में फिर चुनाव हुआ तो हीरालाल तिवारी जिला
उपाध्यक्ष रहे. उसके पद पुनः उन्हें उत्तरी विधानसभा में संयोजक के पद की
जिम्मेदारी दी गई.
वर्ष 2000 में जब वह जनसंघ में कार्यसेवक के पद पर रहे तो, न्योराबाद वार्ड-27 से उन्हें आर.एस.एस के माध्यम से उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें सभासद का टिकट दिया. जिसमें उन्हें असफलता मिली. परन्तु उन्होंने तब भी उस वार्ड में विकास कार्य कराए.
इसके बाद वर्ष 2006 में सम्पन्न हुए चुनाव में सीट सुरक्षित होने के चलते उन्होंने महिला प्रत्याशी को चुनाव में भागीदारी दिला कर जीत प्राप्त करायी और यही महिला प्रत्याशी वर्ष 2012 के चुनाव के अंतर्गत निर्दलीय चुनाव में भागीदारी लेकर हीरालाल को टक्कर देते हुए खड़ी हुई. जिसमें हीरालाल तिवारी ने बहुमत से विजय हासिल की.
हीरालाल तिवारी पार्षद पद
पर कार्य करते हुए, कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं. इन सभी पदों
पर कार्य करते हुए उन्होंने जिला सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है.
क्षेत्र के लोग आज भी उन्हें उनकी स्वच्छ छवि के चलते उनसे बातचीत करते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
इसके साथ ही वह विभिन्न स्थानीय विकास के कार्यों अग्रसर रहते हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सहायता हेतु एक टीम गठित की हुई है. जिसके माध्यम से वह हर दूसरे दिन जाकर गली, मौहल्ले की स्वच्छता पर ध्यान देते हैं और साथ ही वह लोगों से उनकी समस्याओं को सुनते हैं. जिन पर समयानुसार कार्य भी उनके द्वारा किया जाता है.
संपन्न विकास कार्य
क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होने के पश्चात हीरालाल तिवारी का मानना हैं कि इससे पूर्व क्षेत्र में बिजली व पेयजल की समस्या रही है, जिस पर कार्य किया जा चुका है. साथ ही सड़कों व नालियों के साथ-साथ लोगों की मौलिक सुविधाओं पर भी निरंतर कार्य जारी रहता है.