नाम : हाजी शोहराब ग्यास
पद : प्रदेश अध्यक्ष (रालोद), अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पश्चिमी
उ.प्र.
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय –
हाजी शोहराब ग्यास राष्ट्रीय लोकदल दल के एक युवा नेता के
रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सक्रिय हैं. वे मूल रूप से मेरठ के
ज्ञानपुर ग्राम के निवासी हैं तथा उनकी पत्नी भी ग्राम प्रधान के तौर पर ग्राम के
विकास कार्यों के लिए सेवारत हैं. पेशे से एडवोकेट हाजी शोहराब जी रालोद से
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के अतिरिक्त एक जागरूक समाज सेवक भी हैं. हाल
ही में उन्होंने “काली नदी स्वच्छता अभियान” में भी श्रमदान कर सभी को
नदी-संरक्षण जैसे गंभीर विषयों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.
काली नदी सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य –
काली नदी के किनारे पर बसे ग्राम ज्ञानपुर का निवासी होने के कारण उन्होंने इस नदी की समस्याओं को बारीकी से अनुभव किया है, नदी-प्रदूषण को वे एक वृहद समस्या के रूप में देखते हैं, जिसके कारण आस-पास के लोगों का जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
हाजी शोहराब के अनुसार, काली नदी सेवा एक बड़ा अभियान है,
जिसके चलते जनता में उत्साह की लहर देखी जा रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों,
ग्रामीणों, किसानों, सामाजिक संगठनों, छात्रों आदि के सहयोग से नीर फाउंडेशन इस
अभियान को संचालित कर रहा है और सभी एकजुट प्रयासों से इस अभियान को सही दिशा और
दशा प्रदान कर रहे हैं, जो गौरव की बात है. वर्षों से प्राणहीन काली नदी आने वाले
समय में निर्मल होगी, इसी उद्देश्य के साथ यह अभियान चलाया गया है.
काली नदी का भविष्य –
निकट भविष्य में काली नदी अवश्य ही अविरल होगी, इसी विचारधारा के साथ हाजी शोहराब जी सभी के साथ एकजुटता से नदी स्वच्छता हेतु सेवा कार्य कर रहे हैं. उनका मानना है कि भले ही आज यह नदी प्रदूषित है, परन्तु सर्वसंकल्पों से और सभी के सार्थक प्रयासों से काली नदी निश्चित रूप से पुनर्जीवित होगी.
समाज को सन्देश –
हाजी शोहराब जी समाज को यह सन्देश देना चाहते हैं कि यदि भारतीय नदियों को एकजुट होकर प्रशासन और जनता के सहयोग के साथ संवारा जाए तो यह सबसे बड़ा सामाजिक कार्य होगा, साथ ही भावी पीढ़ी के लिए एक प्रेरक सन्देश भी होगा.