नाम – हर्षित दीक्षित
पद – पार्षद (भाजपा), बाबु बनारसी दास वार्ड – 55, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखने वाले हर्षित दीक्षित सत्तासीन पार्टी भाजपा के बैनर तले पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. उनका निवास-स्थान व राजनीतिक कार्यक्षेत्र उ.प्र. का लखनऊ शहर है तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल से संपन्न हुई है. इसके उपरांत उन्होंने लखनऊ के केकेसी कॉलेज से स्नातक एवं एलएलबी की डिग्री प्राप्त की.
अपने बड़े भाई, जो लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं, उनसे
राजनीतिक जीवन की प्रेरणा लेकर उन्होंने भी राजनीति में औपचारिक तौर पर कदम रखा और
वर्तमान में वे बाबु बनारसी दास वार्ड से भाजपा पार्षद के पद पर कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
युवावस्था से ही राजनीति में सक्रिय हर्षित जी आरंभ से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं. कॉलेज के दिनों में भाजपा से विद्यार्थी परिषद् से जुड़कर कार्य करने के उपरांत उन्होंने लखनऊ महानगर के भाजपा युवा मोर्चा के नगर कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर भी कार्य किया. पार्टी के लिए उनके कार्यों व निष्ठा के परिणामस्वरूप उन्हें पार्षदी के लिए चुनावों में उतरने का अवसर मिला, जिसके परिणामस्वरूप बड़े जन समर्थन से वे पार्षद चुने गये.
सामाजिक सरोकार –
ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष से ही राजनीति में भागीदारी कर रहे हर्षित जी का मानना है कि वह जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आये. समाज की बेहतरी लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने में अग्रसर हर्षित जी जनता का सहयोग मिलने के कारण इस क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ते रहे. इसके पश्चात् लोगों की सहायता व क्षेत्र का विकास करने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा व नगर- निगम चुनावों में खड़े हुए.
प्रमुख विकास मुद्दे –
हर्षित जी के अनुसार पार्षद चुने जाने के बाद से ही उन्होंने अपने क्षेत्र के कई मुद्दों पर कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अनेकों वर्षों से बदहाल पड़ी सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करवाना है. साथ ही मार्ग प्रकाश व्यवस्था उचित नहीं हो पाने से असामाजिक तत्त्वों को अनैतिक कार्य करने का अवसर मिल जाता है, इसी के चलते नागरिकों की सुरक्षा के लिए वे मार्ग प्रकाश सुव्यवस्थित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त वार्ड में आने वाला नाले की सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड में निवास करने वाले गरीब तबकें, जो लो-लैंड क्षेत्र में रहते हैं, वहां अत्याधिक जल-भराव हो जाता है. इस कारण बीमारियों के पनपने का खतरा भी बढ़ जाता है, इसके लिए भी वे नगर निगम से वार्तालाप कर रहे हैं.पुराने मुहल्लों की संकरी गलियों में जेसीबी मशीन प्रवेश नहीं कर पाती है, इसलिए उनके विकास के लिए भी हर्षित जी योजनाओं का खाका तैयार कर रहे हैं.
क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी हर्षित जी संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं तथा भविष्य में भाजपा की नीतियों के माध्यम से, योजनाओं का सही क्रियान्वन कर वार्ड के विकास कार्यों में अपना योगदान अंकित करने की दिशा में प्रगतिशील कदम बढ़ा रहे हैं.