नाम – हारून अंसारी
पद – मुख्यसचेतक सपा पार्षद दल नगर निगम वाराणसी , वार्ड – 73, लल्लापुरा कलां (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड -
परिचय –
आम लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को करीब से देखने व समझने वाले हारून अंसारी जी एक राजनीतिक व सामाजिक नवप्रवर्तक हैं, जो कि वर्तमान में वाराणसी जिले के वार्ड – 73, लल्लापुरा कलां से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. साथ ही हारून जी समाजवादी पार्टी के एक सक्रिय तथा अनुभवी नेता व कार्यकर्ता भी हैं. बतौर एक जनसेवक जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद करने के उद्देश्य से हारून जी लगातार अपने क्षेत्र में संघर्षरत हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
लगभग 20 वर्षों से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हारून जी ने सन् 2000 में राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण किया तथा समाजवादी पार्टी से जुड़ गए. बतौर कार्यकर्ता उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए सन् 2003 में पार्टी ने उन्हें वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया. इसके बाद 2009 में वह सपा महानगर अध्यक्ष चुने गए. इसके अलावा हारून जी सपा के जिला प्रभारी व प्रदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.
क्षेत्रीय मुद्दे एवं सम्पन्न कार्य -
हारून अंसारी जी के मुताबिक, उनके क्षेत्र में पहले पानी की काफी समस्या थी तथा एक- एक हफ्ते तक पानी नहीं आता था. वहीं उनका कहना है कि वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते सभी इलाकों की प्रतिदिन सफाई नहीं हो पाती है, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैलती है. इसके अलावा बिजली की अत्याधित कटौती होती थी तथा सीवर लाइन भी डैमेज पड़ी थी. पार्षद चुने जाने के बाद से उन्होंने इन सभी मुद्दों पर कार्य करना प्रारंभ कराया, जो कि निरंतर चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
राष्ट्रीय स्तर पर हारून जी का मानना है कि वर्तमान में रोजगार के अवसर लगातार
कम हो रहे हैं. जिसका प्रमुख कारण है अर्थव्यवस्था का कमजोर होना. इस समय देशभर
में व्यापार व उद्योग धराशायी हो रहे हैं, जिसके चलते व्यापारी वर्ग से लेकर मजदूर
वर्ग तक सभी को नुकसान हो रहा है. वहीं शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में शिक्षा
माफियाओं का कब्जा है, जिससे शिक्षा में असमानता बढ़ रही है. अतः सरकार द्वारा देश
के मूलभूत मुद्दों, शिक्षा व अर्थव्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की
आवश्यकता है.