नाम – मोहम्मद हारून अंसारी
पद – पार्षद प्रतिनिधि (सपा), वार्ड – 51, पाण्डे हवेली, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
जनता की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आए मोहम्मद हारून अंसारी एक
राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं. हारून जी वाराणसी
के रहने वाले हैं तथा उनकी पत्नी शहनाज बानो जिले के वार्ड- 51, पाण्डे हवेली से
पार्षद हैं. हारून जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के विकास कार्यों में
अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. क्षेत्रीय राजनीति में वह काफी लोकप्रिय हैं तथा
जनता के समर्थन से ही वह राजनीति में आए.
राजनीतिक पदार्पण –
शुरू से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हारून जी ने सन् 2000 के करीब सक्रिय
राजनीति में कदम रखा. हारून जी का कहना है कि क्षेत्र के लिए कार्य करते हुए व
लोगों की समस्याओं को सुनते समझते हुए उनका राजनीति में पदार्पण हुआ तथा पिछले 20
वर्षों से वह क्षेत्र के लोगों के बीच रहकर उनकी हरसंभव सेवा व सहायता का कार्य कर
रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
हारून अंसारी जी के अनुसार उनके वार्ड में सड़कों व नालियों का ठीक से निर्माण
न करवाए जाने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे क्षेत्र के
लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा क्षेत्र में स्वच्छता
को लेकर जागरूकता का अभाव है.
प्रमुख कार्य –
बतौर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे हारून जी का कहना है कि
वार्ड के विकास के लिए नगर पालिका से पर्याप्त फंड नहीं मिल पा रहा. जिसके चलते
विकास कार्य रूके हुए हैं. बावजूद इसके उन्होंने अपनी निधि से लगभग 1 लाख रुपए का
निर्माण कार्य करवाया. इसके अलावा जलभराव से जूझ रही वार्ड की एक गली को भी
उन्होंने अपनी ही निधि से ऊंचा कराकर उस पर कार्य कराया, ताकि लोगों को जलभराव से
निजात मिल सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
राष्ट्रीय मुद्दों पर हारून जी का मानना है कि वर्तमान में बड़ी- बड़ी
योजनाओं, राष्ट्रीय हाईवे, सड़कों का विकास तो किया जा रहा, लेकिन क्षेत्रीय स्तर
पर उतना कार्य नहीं हो पा रहा है. जिसकी तरफ ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है.
tag on profile.





