नाम : हरि भाई पटेल
पद : राष्ट्रीय अध्यक्ष, आम जनता पार्टी इंडिया, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय -
राजनीतिक नवप्रवर्तक हरि भाई पटेल राजनीति में पसरी बुराइयों को दूर कर भारत को प्रगति पथ पर अग्रसर करना चाहते हैं. स्नातक करने के बाद हरि भाई सामाजिक मुद्दों से जुड़ गये. उन्होंने छात्र जीवन के दौरान अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाते हुए सुधार कार्य किये. वे ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) में सह संयोजक के रूप में भी कार्य कर चुके है. हरि भाई ने गवर्मेंट सप्लायर फण्ड के अंतर्गत कार्य किया, साथ ही वे किसान भी रहे हैं.
सरदार वल्लभ भाई पटेल पर शोध कार्य -
जनहित कार्यों के लिए हरि
भाई ने उत्तर प्रदेश किसान सभा मंच के साथ जुड़कर किसानों के हित की लड़ाई लड़ी. उन्होंने
“वल्लभ भाई मिशन” की स्थापना कर वर्ष 2009 से 2010 तक राष्ट्रीय व्यवस्था का जायजा
लेने के लिए भ्रमण किया, साथ ही विद्यानगर विश्वविद्यालय, गुजरात में 13 दिन रह कर
महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर रिसर्च की.
हरि भाई ने उत्तर प्रदेश में भी वल्लभ भाई पर रिसर्च के लिए काफ़ी भ्रमण किया. यात्रा में विस्तार करने के लिए 40 दिन भारत भ्रमण किया, जिसमें भारत के हजारों लोग जुड़े और समर्थन किया. उन्होंने भारत के सम्मानीय राजनेताओं भीमराव अंबेडकर , अब्दुल कलाम आजाद, महात्मा गाँधी आदि के नीतियों और सिद्धांतों पर भी गहन रिसर्च की और उनके कार्यों को जन-जन तक पंहुचाने का कार्य किया.
हरि भाई के शोध कार्य के बारे में जानकर गुज्जर संप्रदाय द्वारा उन्हें वल्लभ कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया, जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के उदाहरणपरक जीवन को श्रोताओं के समक्ष रखा तथा उनकी प्रेरक नीतियों से संबंध में प्रभावी भाषण भी दिया.
वर्ष 2015 में सरदार पटेल की जन्मभूमि गुजरात में जाकर हरि भाई ने तिलक रथ यात्रा कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात राज्य में भ्रमण किया. इस रथ यात्रा का उद्देश्य रहा कि लोग इससे जागरूक होकर देश के महानतम व्यक्तित्व के बारे में जाने और उनके जीवन से उदाहरण ले सकें.
आम जनता पार्टी का गठन -
हरि भाई का मानना है कि राष्ट्र में नव परिवर्तन के द्वारा ही देश में कार्य हो सकता है. देश को जाति, धर्म, भाषा, ऊंच- नीच आदि से दूर होकर कार्य करना होगा. सरदार पटेल जी ने देश में स्वाधीनता लाने का कार्य किया. परन्तु वर्तमान में विभिन्न राजनीतिक दल वर्षों के प्रयासों के उपरांत मिली स्वतंत्रता को व्यर्थ करने पर उतारू हैं. आज सभी दल चुनावों के दौरान आम जनता से धोखाधडी करते हैं.
आम जनता, विशेषकर किसानों के हित में तथा वर्तमान में पसरे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए हरि भाई ने आम जनता पार्टी का गठन किया. इस पार्टी के माध्यम से उन्होंने धार्मिक भेदभाव के विरोध में मुहिम छेड़ी. उनका मानना है कि सरकार जनता के साथ ठगी करके कार्य करती है, साथ ही वे यह भी कहते हैं कि यदि आम जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी कोई गलत कार्य करे तो उन्हें भी लोग वोट न दें. पटेल जी अपने कार्यों के द्वारा जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करके कार्य कर रहे हैं.
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में
भारत –
हरि भाई वर्तमान भारत में
सबसे बड़ी समस्या राजनीतिक क्षेत्र में पसरे भ्रष्टाचार को मानते हैं, जिससे देश की
लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आघात पहुंच रहा है. साथ ही उनके अनुसार जनता की मूलभूत
आवश्यकताएं भी आज पूरी नहीं हो पा रही हैं, आर्थिक रूप से असमानता के कारण देश की
उन्नति अवरोधित हो रही है. बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, सैन्य सुरक्षा जैसे तमाम
मुद्दें हैं, जिन पर आज ठोस रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है.
इसके अतिरिक्त हरि भाई का
कहना है कि देश के अभिन्न अंग एवं जनता की जागरूकता के महत्त्वपूर्ण आयाम मीडिया
की कार्य प्रणाली सत्य पर आधारित और पारदर्शी होनी चाहिए, तभी देश के नागरिक सजग व
सचेत रहकर एक समतापूर्ण विचारधारा के साथ देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए
कार्य कर सकते हैं.