नाम : हरे कृष्ण सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी
(निर्दलीय) पालीगंज विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड : 71185150
परिचय
पटना के पालीगंज विधानसभा से विधायक प्रत्याशी के रूप में जनसेवा कर रहे हरे कृष्ण सिंह ने वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. उनका निवास स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही पटना है.
राजनीति क्षेत्र में रूचि रखने के साथ-साथ वह नौकरी भी करते है. वह अपने क्षेत्र से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का ध्येय रखते हैं, उनका मानना रहा है कि इस समस्या को दूर करने के लिए राजनीतिक क्षेत्र बेहतर माध्यम है, इसी के चलते उन्होंने अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की. वर्तमान में वह विधायक प्रत्याशी के रूप में स्थानीय जनता के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बिहार स्कूल एजुकेशन पटना स्कूल से हाई स्कूल तक शिक्षा ली है.
राजनीतिक पदार्पण
हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त कर हरे कृष्ण सिंह ने नौकरी करनी भी आरम्भ की, नौकरी व अपने घर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी लेते रहे, उन्होंने जनता के मध्य रहना तथा उनकी यथासंभव सहायता करनी शुरू की. समाज से जुड़ने के बाद हरे कृष्ण सिंह ने लोगों की सहायता करने व अपने क्षेत्र का विकास करने के ध्येय से वर्ष 2015 में विधायक प्रत्याशी के रूप में राजनीति में कदम रखा. हालाँकि उन्होंने इस चुनाव में सफलता प्राप्त नही की, परन्तु उनके प्रयासों को आमजन ने काफी सराहा.
राजनीतिक क्षेत्र में चुनौतियाँ
हरे कृष्ण सिंह के अनुसार यह क्षेत्र उनके लिए नया था, इसी वजह से उन्हें लोगों के घर-घर जाकर जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुननी पड़ती, और साथ ही उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी वह लोगों को देते. हरे कृष्ण सिंह आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय भी हुए, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने उन्हें मान-सम्मान दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
विधायक प्रत्याशी हरे कृष्ण सिंह के अनुसार उनके क्षेत्र में पानी की उचित व्यवस्था न होना सबसे बड़ी समस्या है. विधायक पद पर सफलता प्राप्त करने के बाद उनका सबसे पहला कार्य स्थानीय जनता के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराना, सरकारी संस्थानों का समयानुसार निरीक्षण कराना व मनरेगा योजना का लाभ लोगों को दिलाना है. इसके अतिरिक्त उनका उद्देश्य भविष्य में लोगों को रोजगार दिलाना व क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर कराना है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी की समस्या व शिक्षा का अभाव साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी होना हरे कृष्ण सिंह राष्ट्र की प्रमुख समस्या मानते हैं. उनके अनुसार देश के प्रधानमंत्री देश को प्रगतिशील बनाने के लिए काफी कार्य कर रहे हैं. परन्तु सरकार को लोगों के रोजगार व किसानों की की समस्याओं पर भी अवश्य ध्यान देना चाहिए, तभी देश का विकास संभव है.