नाम – हनुमान प्रसाद पांडे
पद – पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), वार्ड -20, फजलगंज, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
अत्यन्त साधारण परिवार से संबंध रखने वाले हनुमान प्रसाद
पांडे ने समाज सेवा करते हुए राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. वर्तमान में वह
भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं तथा भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य
भी हैं. हनुमान प्रसाद जी की पत्नी राधा पांडे कानपुर के वार्ड – 20, फजलगंज की
पार्षद हैं तथा वह स्वयं पार्षद प्रतिनिधि के रूप में अपनी पत्नी का सहयोग करते
हुए वार्ड के विकास कार्यों में अपना अहम योगदान दर्ज करा रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
जनसेवा के कार्यों में शुरू से ही सक्रिय भूमिका निभाने वाले हनुमान प्रसाद जी सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की राष्ट्र हितैषी विचारधारा से प्रेरित होकर इस संगठन से जुड़े. वह रामजन्मभूमि विवाद में जेल भी जा चुके हैं. संगठन से जुड़ने के बाद सामाजिक कार्यों के प्रति उनकी संलग्नता और अधिक बढ़ गई. इसके बाद उन्हें यह अहसास हुआ कि जनता के हित में कार्य करने के लिए किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ना आवश्यक है, जिसके चलते वह भाजपा की विचारधारा से सरोकार रखने के कारण इस पार्टी में शामिल हुए.
भाजपा में रहते हुए उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई सभी
जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. वार्ड स्तर पर हनुमान प्रसाद जी
भाजपा में वार्ड महामंत्री व 3 बार वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही वह
पार्टी में मंडल उपाध्यक्ष, वि.स संयोजक, वि.स, प्रभारी (सीसामऊ) जैसे महत्वपूर्ण
पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.
सामाजिक अगुवाई –
एक मलिन बस्ती में जन्म लेने वाले हनुमान प्रसाद जी के
अनुसार, वह शुरू से ही मलिन बस्तियों में निवास करने वाले, गरीब व पिछड़े लोगों की
समस्याओं से जुड़े रहे हैं. जिसके कारण उन्होंने लोगों की सहायता के उद्देश्य से
हरिजन समाज कल्याण समिति की स्थापना की. जिसके अंतर्गत वह अपने सहयोगियों के साथ
क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनते व उन्हें उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर उनके
निवारण का प्रयास करते. वह शुरू से ही क्षेत्र की जनता की मूलभूत समस्याओं की
लड़ाई लड़ते रहे तथा उन समस्याओं का अंत करने के उद्देश्य से उन्होंने स्वयं
राजनीति में कदम रखा.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
महज डेढ़ साल के कार्यकाल में हनुमान प्रसाद जी ने अपने
वार्ड में काफी कार्य करवाया है. उनका कहना है कि पहले वार्ड में एक भी सीवर लाइन
नहीं थी. जिसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया. भाजपा के कद्दावर नेता व विधायक
सत्यदेव पचौरी जी के सहयोग से क्षेत्र में ‘अमृत योजना’ का उद्घाटन किया गया. जिससे वार्ड में सीवर व पानी के मुद्दे
पर काफी हद तक कामयाबी हासिल हुई है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
हनुमान प्रसाद जी के अनुसार, बढ़ती जनसंख्या इस समय न सिर्फ
देश की प्रमुख समस्या है, बल्कि बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा जैसी अन्य कई
समस्याओं की जड़ भी है. देश में ‘हम दो हमारे दो’ का
फार्मूला सख्ती से लागू होना चाहिए. वहीं देश के सभी नागरिकों को समान शिक्षा व
स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे ‘सबका साथ सबका विकास’ का सपना साकार हो सके.