नाम : हाजी असद अहमद
पद : पार्षद (सपा), परमहंस राम मंगल दास, वार्ड 18 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184077
परिचय
विगत तीस वर्षों के राजनीतिक अनुभव के साथ राजनीति और समाजसेवा क्षेत्र की भी बागड़ोर थामे हाजी असद अहमद समाजवादी पार्टी के बैनर तले कार्यक्षेत्र अयोध्या में कार्यरत हैं. वह वर्तमान में अयोध्या के परमहंस राम मंगलदास वार्ड से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
पिछले तीन दशकों के राजनीतिक अनुभव के साथ साथ
सामाजिक कल्याण कार्यों में भी सक्रिय रहे हाजी असद ने स्नातक के साथ साथ एलएलबी
की डिग्री भी प्राप्त की है और अपने पुरखों की सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए
उन्होंने राजनीति से जुड़ने का निर्णय लिया.
राजनीतिक पर्दापण
छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों की ओर रुझान रखते हुए हाजी असद के मन में आरंभ से समाज के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा थी. उनके पिताजी भी राजनीति से ही जुड़े रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने वर्ष 1989 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए नगर निगम के अंतर्गत जनसेवा करने का निश्चय लिया.
वर्ष 1990 में फैजाबाद नगर निगम के अंतर्गत अनवरत
सभासद पद पर रहे हाजी असद अयोध्या नगर निगम के पृथक होने के बाद भी परमहंस राम
मंगलदास वार्ड 18 से पार्षद पद पर कार्यरत होकर क्षेत्रीय विकास कार्यों में
संलग्न हैं.
सामाजिक अगुवाई
हाजी असद हालांकि वकालत के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते थे, किन्तु उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि किसानी और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी रही है, जिसके चलते उनका रुझान भी सामाजिक कल्याण कार्यों की ओर बढ़ता चला गया. स्थानीय जनता की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य उन्होंने राजनीति का मार्ग पकड़ा और नगर निगम पार्षद के तौर पर क्षेत्रीय विकास के क्रम से जुड़ गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
वार्ड के प्रमुख मुद्दों पर हाजी असद का कहना है कि उनका वार्ड अयोध्या के बेहद पिछड़े वार्डों में आता है, जिसके चलते यहां मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़कों, नालियों, स्वच्छता इत्यादि का भाव देखा जा सकता है. हालांकि नगर निगम पृथक होने के बाद से स्वच्छता के मुद्दें पर सुधार हुआ है. परन्तु अभी भी वार्ड में बहुत सुधार होने की आवश्यकता है.
संपन्न विकास कार्य
हाजी असद ने अपने वार्ड में सडकें बनवाने का कार्य 80 फीसदी तक पूरा कर लिया है. साथ ही पेयजल की व्यवस्था करवाने के उद्देश्य से 4 ट्यूबवेल भी वार्ड में स्थापित करवाए एवं अन्य दो अभी प्रस्तावित हैं. इसके अतिरिक्त बिजली, स्वच्छता आदि मुद्दों पर वार्ड में कार्य होता ही रहता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
मौजूदा
स्थिति को देखते हुए हाजी असद का मानना है कि आज हम सभी को राष्ट्र के प्रति
समर्पित होना चाहिए और आपसी एकता बनाई रखनी चाहिए. हाजी असद के अनुसार आज कुछ लोग
अपने ही देश में संप्रदायिकता का जहर घोल रहे है और देश को वर्गों में बांटने का
प्रयास कर रहे हैं, जो देश के लिए बेहद घातक है. आज राष्ट्रीयता का पैमाना यही
होना चाहिए कि वर्गीकरण की नीति समाप्त हो.