नाम : हरीश चन्द्र लोधी
पद : पार्षद (भाजपा), महानगर, वार्ड 67, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय –
हरीश चन्द्र लोधी भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. वह लगभग पिछले 20 सालों से इस पार्टी से जुड़े हैं तथा भाजपा में रहते हुए अब तक उन्होंने कई पदों पर कार्य किया है. वर्तमान में उनका निवास- स्थान व राजनीतिक कार्यक्षेत्र लखनऊ है तथा वह इस समय महानगर लखनऊ के वार्ड 67 से पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा वह भाजपा के मण्डल महामंत्री भी रह चुके हैं. उनका कहना है कि वह एक नेता नहीं बल्कि जनता के सेवक हैं, जो कि राजनीति के माध्यम से जनसेवा का कार्य कर रहे हैं.
राजनीति में आने का कारण -
हरीश चन्द्र जी पहले अपना निजी व्यापार करते थे तथा जनसेवा की भावना से वह
राजनीति में आ गये. वह शुरू से ही समाज से जुड़े रहे हैं तथा लोगों के बीच रहकर
उनकी समस्याओं को समझने के बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया.
वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से अत्यंत प्रेरित थे जिस कारण वह इस पार्टी से जुड़े और पिछले बीस वर्षों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इस बार भाजपा से पार्षद प्रत्याशी का टिकट दिया गया तथा जिसमें उन्होंने अच्छे- खासे अन्तर से जीत दर्ज की.
क्षेत्रीय मुद्दे –
हरीश चन्द्र जी के अनुसार क्षेत्रीय स्तर पर अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत
आने वाले सभी मुद्दों पर वह कार्य कर रहें हैं. इसके अलावा ऐसे बड़े मुद्दे जो
उनके दायरे से बाहर हैं उसे वह उच्च स्तर तक पहुंचाकर उन पर कार्य करवाते हैं.
उनका कहना है कि क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छता सबसे प्रमुख मुद्दा है और यदि हम
स्वच्छता की और ध्यान देंगे तो कई मुद्दों का हल स्वतः ही निकल आयेगा.
इसके अलावा उनके क्षेत्र के अन्य प्रमुख मुद्दे नाली, जल- निकासी तथा पेयजल की समस्या है, जिनके निवारण के लिए वह निरन्तर प्रयास कर रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि क्षेत्र में सीवर की समस्या भी एक अहम मुद्दा थी, किन्तु इसके समाधान के लिए वह उचित कार्य करवा रहे हैं.
प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दे :
वर्तमान में भारत का सबसे प्रमुख मुद्दा हरीश चन्द्र जी बेरोजगारी
को मानते हैं,
जिसके कारण देश
का युवा वर्ग दिगभ्रमित हो रहा है. शिक्षित युवा आज उचित रोजगार के अभाव में भटक
रहे हैं, जिसके लिए सरकार
को उचित नीति बनानी चाहिए, तभी देश उन्नतिपरक हो सकता है.