नाम : ज्ञानेंद्र
कुमार सिंह
पद : विधायक (भारतीय जनता पार्टी) बरह विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71184992
बरह विधानसभा
क्षेत्र से विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जरिए वर्ष 2015
में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में भागीदारी की और जीत हासिल की. वह मूल रूप से
सकुनपुरा ग्राम, सलीमपुर थाना क्षेत्र, पटना के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1981 में रांची यूनिवर्सिटी के सेंट
कोलंबस कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. वह इससे पूर्व भी बरह विधानसभा
से विधायक रह चुके हैं और साथ ही समाज सेवा क्षेत्र से भी जुड़े हैं.
बरह विधानसभा की जानकारी
बरह विधान सभा
निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है. जो मुंगेर
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पटना जिले के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा
क्षेत्रों में है से एक बरह विधानसभा है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य
विधानसभा क्षेत्रों में आता है. मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा
क्षेत्र शामिल हैं - मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीससराय, मोकामा और बरह.
एफिडेविट के अनुसार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक
ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के एफिडेविट के अनुसार उनके व उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर
72,07,938 रूपये की चल संपत्ति है. उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 2 लाख 64 हजार
890 नकद धनराशि है. उनके और उनकी पत्नी के नाम पर बैंक खतों और अन्य वित्तीय
संस्थाओं में जमा राशि के रूप में एसबीआई, सिंडिकेट बैंक और
एचडीएफसी में 2,64,890 रूपये डिपोजिट हैं. उन्होंने टीसीएस, पीएनबी, आर पॉवर कंपनीज में 1 लाख 87 हजार 510 रूपये की
शेयरिंग है. ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने अपने और अपनी पत्नी के नाम पर 9,61,360 की
एल.आई.सी पॉलिसी भी करायी हुई है और उनका और उनकी पत्नी का पीपीएफ 41,31,410 रूपये
है.
ज्ञानेंद्र कुमार
सिंह के नाम पर एक मारुति स्विफ्ट है, जिसका मूल्य 6,98,612
रूपये है. उनके और उनकी पत्नी के पास कुल मिलाकर 4,32,000 रुपए के स्वर्ण और चांदी
के आभूषण हैं. हफ कंपनी में इनका और इनकी पत्नी का एक चौथाई इंटरस्ट है, जो कुल 2 लाख 52 हजार 180 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
ज्ञानेंद्र कुमार
सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर मंझौली, पयारपुर और उशमतु, थाना रांची में कृषि भूमि है,
जिसकी कीमत 22,50,000 है.
उनकी पत्नी के नाम पर अमरकुंज अपार्टमेंट, एसके पुरी पटना में 2070
वर्ग फीट में आवास है, जिसकी कीमत 45 लाख है. इसके अतिरिक्त हफ एसेट्स
में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर एक चौथाई इंटरस्ट के नाम पर भूमि है, जिसकी कीमत 47,91,800 रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
ज्ञानेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उन्होंने बिहार सरकार से वाहन लोन के नाम पर 1 लाख 96 हजार 593 रूपये का लोन लिया है और साथ ही सिटीजन फाउंडेशन सिक्योरिटी डिपोजिट में उनकी 1 लाख रूपये की देनदारी है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है.