नाम – गुरू नारायण
गुप्ता
पद – पार्षद (भाजपा), वार्ड-90, कच्चियाना मोहाल, कानपुर
नवप्रवर्तक
कोड – 71183735
परिचय –
भारतीय जनता
पार्टी के अनुभवी कार्यकर्ता गुरू नारायण गुप्ता कई वर्षों से पार्टी के लिए
समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं. वहीं वर्तमान में वह कानपुर के वार्ड-90,
दानाखोरी से भाजपा पार्षद के रूप में वार्ड का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं. गुरू
नारायण गुप्ता कानपुर के ही रहने वाले हैं तथा यहां उनका पैतृक व्यवसाय भी स्थापित है.
जिसे पूरा परिवार मिलकर संभालता है. व्यवसाय के साथ ही वह जनसेवा के कार्यों में
भी जुड़े रहे तथा उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया.
राजनीतिक सफ़र
–
शुरू से ही समाजसेवा की ओर रूझान रखने वाले गुरू नारायण गुप्ता ने सन् 1992 में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. अपने राजनीतिक जीवन के शुरूआत से ही वह भाजपा में शामिल हो गए तथा उन्होंने पार्टी में सन् 2004 तक बतौर कार्यकर्ता कार्य किया. इसके बाद उन्होंने भाजपा वार्ड अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष जैसे पदों पर रहकर स्थानीय स्तर पर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनकी लगन व समर्पण भाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें पार्षदी लड़ने का अवसर प्रदान किया. जिसके फलस्वरूप वर्तमान में वह पार्षद के रूप में जनसेवा का कार्य कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मूद्दें –
गुरू नारायण गुप्ता के अनुसार, उनका वार्ड घनी आबादी व सकरी गलियों वाला वार्ड है, जिसकी वजह से विकास
कार्यों में बाधा आती है. इसके साथ ही वार्ड में गर्मियां आते ही पेठे के कारखाने
शुरू हो जाते हैं, जिनसे निकलने वाली गंदगी के चलते नालियां व सीवर जाम हो जाते
हैं. इसके अलावा वार्ड में सफाई कर्मचारियों का भी अभाव है. वहीं तमाम जागरूकता
अभियानों के बावजूद जनता स्वच्छता की दिशा में अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ
रही.
प्रमुख कार्य –
अपनी प्रमुख
उपलब्धियों को लेकर गुरू नारायण गुप्ता का मानना है कि वह अपने किसी कार्य को उपलब्धि
के रूप में नहीं गिनते, क्योंकि विकास कार्य एक नियमित चलने वाली प्रक्रिया है,
जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. अतः उनका उद्देश्य है कि पांच वर्षों में ज्यादा
से ज्यादा जनहित के कार्य कराए जा सकें. जिसके तहत कर्मचारियों की कमी के बावजूद
उनका प्रयास रहता है कि वार्ड के सभी क्षेत्रों की नियमित सफाई हो. वहीं विशेष
स्थानों पर जहां जनता को कठिनाई हो रही है, वहां नालियों की भी सफाई कराई जा रही
है.
इसके अलावा
उन्होंने हाल ही में अपने वार्ड में सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया. साथ ही साथ
जिन गलियों में पानी की समस्या थी वहां वाटर लाइन डलवायी, जहां सीवर की समस्या थी
वहां सीवर लाइन डलवायी तथा जो गलियां टूटी- फूटी पड़ी थी, वहां उनके निर्माण व
मरम्मत का कार्य करवाया. वहीं उनका कहना है कि वार्ड में अभी जो गलियां शेष रह गई
हैं, उन पर अगले बजट में कार्य करवाया जाएगा.
राष्ट्रीय
मुद्दों पर विचार –
गुरू नारायण गुप्ता के अनुसार, वर्तमान में देश में कई मुद्दे हैं, जिन पर हमारे प्रधानमंत्री जी
कार्य कर रहे हैं. उनका मानना है कि वर्तमान की केंद्र सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्धन वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. निर्धन वर्ग की जनता के लिए सरकार द्वारा आयुष्मान योजना का संचालन किया जा रहा है, साथ ही गरीब छात्रों के लिए "सर्वशिक्षा का अधिकार" लाकर सरकार ने उन्हें प्रत्येक प्राइवेट विद्यालय में आरक्षण दिलाने का प्रावधान भी रखा है, जिससे सभी गरीब विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके और देश निरंतर उन्नति की ओर प्रवाहमान हो.