नाम : गुलज़ार अख्तर
पद : जिला चेयरमैन, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड : 71183067
परिचय
गुलज़ार अख्तर एक सक्रिय राजनेता तथा
समाज- सेवक हैं. वह वर्तमान में ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’, उन्नाव के जिला
चेयरमैन हैं. उनका वर्तमान निवास- स्थान उन्नाव जनपद है तथा उन्होंने लखनऊ
यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (बी.ए.) किया है. उन्होंने समाज सेवा व जन- कल्याण के
उद्देश्य से राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश किया तथा वह कांग्रेस की विचारधारा से
अत्यंत प्रभावित थे, इस कारण उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने का फैसला
लिया.
राजनीति में आने का कारण
गुलजार अख्तर के अनुसार नौकरी इंसान को बंदिशों
में बांध देती है, जिस कारण नौकरी पेशा व्यक्ति सामाजिक कार्य नहीं कर पाता.
उन्होंने एक वर्ष तक प्राईवेट नौकरी भी की है, किन्तु उन्हें वहां अच्छा नहीं लगा
तथा उन्होंने कुछ दिनों में ही अपनी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने जन- सेवा
करने का मन बनाया तथा इसी उद्देश्य के साथ वह राजनीति
में आये. वह काफी लम्बे अरसे से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. उनके
अनुसार उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस पार्टी में कार्य करना सबसे अच्छा
लगा.
क्षेत्रीय मुद्दे
गुलजार अख्तर के अनुसार
क्षेत्र में कई ऐसे गंभीर मुद्दे हैं जिनकी ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता
है, जिसमें क्षेत्र की बिजली व्यवस्था एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. वहीं प्रशासन
को गरीब तबके के लोगों को राशनकार्ड जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर
ध्यान देना चाहिए ताकि उन लोगों को भोजन मिल सके तथा उनका परिवार चल सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
भारत के पडोसी
मुल्कों के साथ खराब होते सम्बन्ध तथा सीमा– सुरक्षा गुलजार अख्तर के अनुसार
राष्ट्रीय स्तर पर आज सबसे गंभीर मुद्दा है. आज आये दिन देश पर आतंकवादी हमले हो
रहे हैं तथा हमारे सैनिक शहीद हो रहें हैं. सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना
चाहिए तथा इसका कुछ समाधान खोजना चाहिए ताकि इस तरह से आये दिन हमारे देश के जवान
सीमा पर शहीद न हों. इसके अलावा सरकार ने देश से भ्रष्टाचार रोकने व विदेशों से
कालाधन वापस लाने का वादा तो किया था, किन्तु ऐसा कुछ हुआ नहीं बल्कि इसके विपरीत
कालाधन विदेशों से आने की बजाय आज देश का धन विदेशों में जा रहा है. जिसे रोकने के
लिए सरकार को सख्त नीतियां व क़ानून बनाने की आवश्यकता है.
वैश्विक परिदृश्य पर विचार
आज जिस तरह से देश तथा दुनिया में प्रदूषण बढ़ रहा है उसे देखते हुए गुलजार अख्तर का कहना है कि वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य में भारत को सबसे पहले देश में बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम करने की जरूरत है. वहीं देश में बढ़ती बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है, आज देश का युवा बेरोजगार है तथा नौकरी की तलाश में भटक रहा है, जो कि एक चिंतनीय विषय है. अतः सरकार युवाओं को पर्याप्त रोजगार मुहैया कराने का प्रबंध करे, क्योंकि देश के युवा ही देश को सशक्त व मजबूत बना सकते हैं.