नाम : गोविंद शर्मा
पद : पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस), भदेही, वार्ड-55, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184467
परिचय
गोविंद शर्मा एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में वाराणसी से सक्रिय हैं. अपने अनुभवों और परिश्रम के चलते आज वह लोकप्रिय राजनीतिज्ञ के तौर पर भदेही में कार्य कर रहे हैं. लम्बे समय से राजनीति के माध्यम से जनसेवा कर उन्होंने क्षेत्रीय विकास के कार्यों को बेहतर दिशा दी है. उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा भदेही से ही प्राप्त की, उसके बाद गोविंद शर्मा ने एंग्लोबंगाली इंटर कॉलेज से इंटर तक शिक्षा ग्रहण की. उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए मन बनाया परन्तु किसी कारणवश उनकी ग्रेजुएशन पूरी नही हो पायी.

उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके वार्ड भदेही, वाराणसी में स्थित देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का कार्यालय है, जब भी किसी बड़े नेता का भदेही में आना होता है तो वह गोविंद शर्मा से जरुर मिलने आता है.

राजनीतिक जीवन
विगत 25 वर्षों से राजनीति क्षेत्र से जुड़े गोविंद शर्मा ने सर्वप्रथम संघ के सदस्य के रूप में राजनीति में पर्दापण किया. वह वर्ष 1989 में भारतीय जनता पार्टी की स्वयं सेवक संघ की शाखा के शिक्षक रहे हैं. इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1999 में भाजपा छोड़ दी.

इसके पश्चात उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस में सदस्य के रूप में कार्य किया. वर्ष 2004 में उन्होंने सक्रिय रूप से राजनीति में भागीदारी लेनी आरंभ की. गोविंद शर्मा ने चुनाव प्रचार कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को सफलता प्राप्त कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

गोविंद शर्मा ने वर्ष
2008 से 2009 तक कांग्रेस के भारतीय अधिवेशन में भी हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यों
में अपनी भूमिका निभाते हुए उन्होंने पहली बार सभासद का चुनाव लड़ा और पहली बार में
ही भाजपा के मजबूत प्रत्याशी नारायण मिश्र, जिन्हें 45 वर्ष का राजनीतिक अनुभव था, उन्हें हरा दिया. यह गोविंद शर्मा के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि
रही है.
कांग्रेस पार्टी में
दायित्वों को निभाते हुए गोविंद शर्मा ने महिला आरक्षित सीट के चलते अपनी पत्नी
मीनू शर्मा को पार्षद पद के लिए चुनाव लड़वाया. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई.
वर्तमान में उनकी पत्नी मीनू शर्मा भदेही, वार्ड-55,
वाराणसी से पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं और गोविंद शर्मा बतौर पार्षद प्रतिनिधि
उनका स्थानीय विकास कार्यों में सहयोग कर रहे हैं.
क्षेत्र की मुख्य समस्याएं
गोविंद शर्मा के अनुसार उनके
क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. जिसे वह केवल अपने वार्ड की ही नही अपितु
पूरे वाराणसी की समस्या मानते हैं. घनी आबादी होने के कारण क्षेत्र में लोगों
पेयजल की उचित प्रकार आपूर्ति नही हो पाती.
सम्पन्न विकास कार्य
गोविंद शर्मा के अनुसार उन्होंने भदेही वार्ड में बहुत से विकास कार्य करवाएं हैं. जिनमें सर्वप्रमुख बिजली की सुचारू व्यवस्था करने के लिए उन्होंने 5 नए ट्रांसफार्मर लगवाए.

इसके अतिरिक्त गोविंद
शर्मा ने पानी की उचित व्यवस्था के मंतव्य से 15-20 इलाकों में हैंडपंप लगवाए, जिससे लोगों को पानी की किल्लत न हो.
साथ ही उन्होंने सभी कच्ची सड़कों व रास्तों को पक्का कराने का कार्य किया और वाराणसी के कुंड व तालाबों का सौन्दर्यकरण कराया, जिससे वह पहले जैसी स्थिति में हो सके. इसके अलावा उन्होंने सीवर लाइन भी क्षेत्र में डलवाई. इसके साथ ही वह वार्ड की जनता के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं.

tag on profile.





