नाम : गोविन्द नारायण शुक्ला
पद : भाजपा नगर पंचायत चेयरमैन, बीघापुर, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय
गोविन्द नारायण शुक्ला उन्नाव के बीघापुर से भाजपा नगर पंचायत चेयरमैन के रूप पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आरम्भिक शिक्षा कानपुर देहात से पूर्ण करते हुए इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है. भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत नगर पंचायत चेयरमैन के पद पर सेवाएं देकर वह जनकल्याण कार्यों में भी संलग्न रहते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
सामाजिक कल्याण की ओर रुझान होने की वजह से राजनीति में आये गोविन्द नारायण शुक्ला वैसे तो वर्ष 1980 से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं, किन्तु उन्होंने नगर अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही औपचारिक तौर पर सक्रिय राजनीति में कदम रखा. राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने के बाद भी अपने समर्थकों के सहयोग से उन्होंने नगर अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ा और विजय प्राप्त की.
सामाजिक अगुवाई
समाज सेवा की भावना के साथ राजनीति से जुड़ने वाले
गोविन्द नारायण शुक्ला का मानना है कि राजनीति से समाज कल्याण को एक सही दिशा मिलती है. उनके
अनुसार यदि क्षेत्र की उन्नति के लिए कार्य करना है तो लोगों के मध्य रहकर उनकी
समस्याओं को सुनना भी पड़ेगा और उन समस्याओं के निवारण के लिए कार्य भी करना होगा,
इसी मंतव्य के चलते वें आज भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
गोविन्द जी के अनुसार पहले उनके क्षेत्र में नहर से जुड़ी
समस्या थी, किन्तु वर्तमान में यह पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. साथ ही क्षेत्र
में जो भी छोटी- छोटी समस्याएं हैं, उन पर विकास कार्य निरंतर चलता रहता है.
संक्षेप में यदि कहा जाये तो उनके अनुसार क्षेत्र में कोई बड़ी
समस्या नहीं है.
संपन्न विकास कार्य –
अपने कार्यकाल के अंतर्गत उन्होंने सड़क, बिजली एवं स्वच्छता संबंधी समस्याओं पर कार्य कराया. बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य करते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में सभी गांवों में पोल लगवाए. साथ ही अन्य विकास कार्य भी अनवरत जारी है.