नाम : गोपाल प्रसाद यादव
पद : पार्षद (सपा), जंगमबाड़ी वार्ड 69 (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71183916
परिचय
मूल रूप से वाराणसी
कार्यक्षेत्र से जुड़े गोपाल प्रसाद समाजवादी पार्टी की स्थापना के समय से ही राजनीतिक
क्षेत्र में कार्यरत हैं. एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधित गोपाल प्रसाद अपने सामाजिक
अनुभवों के आधार पर राजनीति के अंतर्गत सक्रिय हुए और वर्तमान में वाराणसी के
वार्ड 69, जंगमबाड़ी से समाजवादी पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं.
इंटर तक शिक्षा प्राप्त गोपाल प्रसाद का आरंभ से ही सामाजिक कार्यों की ओर रुझान रहा है. उनके अनुसार समाज में
बहुत सी समस्याएं हैं, जिन पर कार्य होना बेहद
जरूरी है.
राजनीतिक जीवन
समाजवादी पार्टी के साथ
जुड़कर कार्य करने वाले गोपाल प्रसाद ने कार्यकर्ता के स्तर पर अपने राजनीतिक जीवन
प्रारंभ किया था. साथ ही अपने सामाजिक कार्यों के आधार पर उन्हें पार्टी की ओर से
पार्षदीय चुनाव का टिकट दिया गया,
जिसमें बहुमतों के साथ उन्हें
विजय प्राप्त हुई.
सामाजिक अगुवाई
सामाजिक कार्यों के प्रति
अपने रुझान के चलते गोपाल प्रसाद ने नौकरी करने के लिए कभी प्रयास नहीं किया. उनकी
रूचि आरम्भ से ही समाज सेवा से जुड़े कार्यों में रही है, जिसके चलते उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र का रुख
किया.
क्षेत्र के मुख्य मुद्दें
जंगमबाड़ी वार्ड के
अंतर्गत पेयजल और सीवर की व्यवस्था का अभाव क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है, यहां अधिकतर मोहल्लों में अभी तक पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही हो पाता.
साथ ही पार्षद जी के अनुसार वार्ड में सड़कों पर भी बेहद जाम लगा रहता है, जिसके कारण क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या भी काफी अधिक उत्पन्न
होती है.
संपन्न विकास कार्य
गोपाल प्रसाद ने अपने वार्ड
में गंदगी की समस्या को कम करने के उद्देश्य से स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्य
किए हैं. साथ ही वार्ड में कुछ स्थानों पर सीवर का भी कराया है और कुछ इलाकों के
लिए सीवर के प्रस्ताव दिए हुए हैं.
राष्ट्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वर्तमान में बेरोजगारी
सबसे बड़ा व अहम मुद्दा है. जिस पर कार्य होने की आवश्कता है. गोपाल प्रसाद का कहना है
कि आज उच्च शिक्षित नौजवान भी रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे है और उन्हें अपने
देश में रोजगार न मिलने के कारण दूसरे देशों में पलायन करना पड़ रहा है.
इसके अतिरिक्त देश में आर्थिक असामनता का होना भी एक बहुत बड़ी समस्या है. सरकार को इस विषय पर गंभीर रूप से सोच कर कार्य करने चाहिए, जिससे देश के सभी नागरिको में समानता का भाव उत्पन्न हो सके.
tag on profile.





