नाम : गोपाल
नारायण सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी
(भाजपा) नबीनगर (औरंगाबाद)
नवप्रवर्तक कोड :
71185418
नबीनगर विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से रोहतास जिले के जमुहार ग्राम, देहरी के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1964 मगध अलाहाबाद
यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है.
नबीनगर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
औरंगाबाद जिले में स्थित नबीनगर शहर एक अधिसूचित क्षेत्र की श्रेणी में आता है साथ
ही नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का भी स्थान है. इस क्षेत्र में औरंगाबाद
बिहार के किसी भी अन्य क्षेत्र की तुलना में राजपूत वंश की सबसे ज्यादा आबादी है.
औरंगाबाद के नबीनगर को मिनी चित्तौडग़ढ़ के रूप में भी जाना जाता है.
यह सीट कांग्रेस का गढ़
मानी जाती रही है. जिसका कारण सत्येंद्र नारायण सिन्हा का सबसे अधिक 7 बार सांसद
बनना रहा, लेकिन वर्ष 1989 के चुनाव में वीपी सिंह की लहर
में जनता दल ने क्षेत्र से विजय प्राप्त की. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की
संख्या 1,30957 है.
एफिडेविट के अनुसार
गोपाल नारायण सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले गोपाल नारायण सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 2,15,000 रुपए नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी
जमा धनराशि 8,18,654 है. 10,50,000 की पोस्टल
सेविंग भी गोपाल नारायण सिंह ने करायी हुई है. वाहनों में उनके पास टाटा इंडिगो
कार है, जिसका मूल्य 5,00,000 है. गोपाल नारायण सिंह व उनकी पत्नी के पास 59,00,000 रुपए के स्वर्ण के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
गोपाल नारायण सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार गोपाल
नारायण सिंह के नाम पर 4 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 40,00,000
है. इसके अलावा गैर कृषि भूमि भी गोपाल नारायण सिंह के नाम पर है, जिसका मूल्य 32,50,66,500 है. इसके अलावा सासाराम में उनके नाम पर कमर्शियल
बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 2,50,00,000 है. साथ ही जमुहार में गोपाल नारायण सिंह व उनकी पत्नी
के नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 4,48,96,500 है.
tag on profile.





