नाम : गोपाल जायसवाल
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड21 चौकघाट (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183903
परिचय
मूल रूप से वाराणसी कार्यक्षेत्र से जुड़े गोपाल जायसवाल जी पिछले छह वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने पर भी अपने सामाजिक अनुभवों के आधार पर वें राजनीति के अंतर्गत सक्रिय हुए और वर्तमान में वाराणसी के वार्ड 21, चौकाघाट से भाजपा पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं.
इंटर
तक शिक्षा प्राप्त गोपाल जी मूलतः एक व्यापारी हैं तथा साथ ही वें आईटीसी कंपनी के
साथ मिलकर भी कार्य करते हैं. बतौर पार्षद यह गोपाल जी का प्रथम कार्यकाल है.
राजनीतिक जीवन
वर्ष 2013 से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर कार्य करते रहे गोपाल जी ने कार्यकर्ता स्तर पर अपने राजनीतिक जीवन का प्रारंभ किया था. साथ ही अपने सामाजिक कार्यों के आधार पर उन्हें पार्टी की ओर से पार्षदीय चुनाव का टिकट दिया गया, जिसमें बेहतर जनसमर्थन के चलते उन्हें विजय प्राप्त हुई.
सामाजिक अगुवाई
अपने व्यापार के चलते गोपाल जी ने कभी नौकरी करने का प्रयास नहीं किया. साथ ही उनका रुझान आरम्भ से समाज सेवा से जुड़े कार्यों में था, जिसके चलते उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र का रुख किया और भाजपा से जुड़े. वर्तमान में उनके सहयोगी सारा व्यापार कार्य संभालते हैं तथा गोपाल जी राजनीति के माध्यम से स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न रहते हैं.
प्रमुख
क्षेत्रीय मुद्दें
चौकाघाट वार्ड के अंतर्गत मार्ग
व्यवस्था सबसे बड़ी समस्या है, यहां अधिकतर मार्ग अभी तक कच्चे हैं. साथ ही पार्षद
जी के अनुसार वार्ड में सीवर व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है और पेयजल की समस्या भी
काफी अधिक है.
संपन्न विकास
कार्य
गोपाल जी ने अपने वार्ड में पेयजल की समस्या को कम करने के उद्देश्य से ट्यूबवेल लगवाया. साथ ही वार्ड में कुछ स्थानों पर पटिये लगवाने, इंटरलॉकिंग, आरसीसी एवं सड़क निर्माण का कार्य भी करवाया है. हाल ही में प्रस्तावित विकास योजनाओं का 25 लाख का टेंडर भी उनके वार्ड के लिए पास हो चुका है, किन्तु कुछ बाधाओं के चलते कार्य होने में दिक्कतें आ रही हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
वर्तमान में राष्ट्रीय मुद्दों पर गोपाल जी का मानना है कि आज विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रयासों से शिक्षा एवं रोजगार का स्तर सुधरा है. उनके अनुसार भाजपा के पिछले कार्यकाल के अंतर्गत बहुत सी समस्याओं पर कार्य किया गया है और इस कार्यकाल में भी देश तरक्की के नए आयामों को छुएगा.