नाम – गोपाल अग्रवाल
पद – नेता, भाजपा, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183536
परिचय –
हिन्दूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं संघ की शाखाओं में बचपन गुजारने वाले गोपाल अग्रवाल एक सामाजिक व राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. गोपाल जी मुख्य रूप से देवरिया के रहने वाले हैं तथा इस समय उनका निवास व कार्यक्षेत्र लखनऊ हैं. पारिवारिक परिस्थियों के कारण गोपाल जी अपनी शिक्षा तो पूरी नहीं कर पायें. किन्तु आरएसएस की शाखाओं में मिलने वाले ज्ञान के आधार पर वह अपने सामाजिक व राजनीतिक सफ़र में आगे बढ़ते गए.
राजनीतिक पदार्पण –
गोपाल जी के अनुसार, उनके मन में शुरू से ही समाज व लोगों के लिए कुछ करने तथा समाज से कुछ प्राप्त करने की भावना रही है. सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन्हें जब यह अहसास हुआ कि कई कार्यों को बिना राजनीतिक पद व समर्थन के नहीं किया जा सकता, तो वह भाजपा से जुड़ गए तथा आज पूरे तन, मन, धन से पार्टी को आगे ले जाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक सफ़र –
गोपाल जी शुरू से ही समाज सेवा के कार्य में संलग्न रहे हैं. इस दौरान गरीब कन्याओं की शादियों में सहायता करना आदि कार्य निः स्वार्थ भाव से करते हुए वह कई सामाजिक संस्थाओं के संपर्क में आए. इसके बाद अपनी सामाजिक कार्यकर्ता की छवि के साथ आगे बढ़ते हुए वह देवरिया में व्यापार मंडल से जुड़े. करीब 1990 में वह देवरिया छोड़कर लखनऊ आ गए, जहां से उन्होंने एक नई राजनीतिक पारी की शुरूआत की.
अग्रवाल समाज के
मंत्री जैसे कई संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने के साथ ही वह भारतीय
जनता पार्टी में शामिल हुए. पार्टी में उन्होंने एक बूथ कार्यकर्ता के रूप में
अपने सफ़र की शुरूआत की. इसके बाद भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष समेत
उन्होंने पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. गोपाल जी के अनुसार, भाजपा
के एक कार्यकर्ता के रूप में भविष्य में
भी वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से पालन करने के लिए
तैयार हैं.
tag on profile.





