नाम – ज्ञानचंद गुप्ता
पद – विधायक,
राज्यमंत्री, पंचकूला विधानसभा (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड – 71184841
भारतीय जनता पार्टी के
वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता ज्ञानचंद गुप्ता हरियाणा के अंबाला लोकसभा निर्वाचन
क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचकूला विधानसभा सीट से विधायक हैं. विधायक पद की
जिम्मेदारी के साथ साथ वह हरियाणा सरकार के अंतर्गत राज्यमंत्री और हरियाणा
विधानसभा के स्पीकर की जिम्मेदारी का भी वहन कर रहे हैं.
बात यदि पंचकूला विधानसभा
क्षेत्र की हो तो 15 अगस्त, 1995 को जिले के तौर पर
स्थापित हुआ पंचकूला बेहद सुनियोजित माना जाता है. इस जिले में स्थित माता मनसा
देवी मंदिर, गुरुद्वारा नाडा साहिब, कैक्टस गार्डन, टिकरताल झील और मौरनी की पहाड़ियां दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष
आकर्षण का केंद्र हैं.
तकरीबन 898 वर्ग किलोमीटर
के क्षेत्र में विस्तृत पंचकूला की जनसंख्या लगभग 561,293 है और यह तीन तहसीलों व
253 ग्रामों में विभाजित है. यहां सर्वप्रथम चुनाव 2009 में कराये गए थे और तब
कांग्रेस के देवेंदर कुमार बंसल यहां से विधायक बनें थे. वहीं 2014 एवं 2019 के
चुनावों में यहां से भारतीय जनता पार्टी के ज्ञान चंद गुप्ता को विधायकी
मिली.
चंडीगढ़ की राजनीति के
जाना माना चेहरा ज्ञानचंद गुप्ता ने अपना राजनीतिक जीवन भारतीय जनता पार्टी से
आरंभ किया था. वह चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर का पदभार भी संभल चुके हैं और इसके
उपरांत उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पार्षद चुनाव लड़ा और विजय भी
प्राप्त की. किन्तु वर्ष 2004 में हरियाणा की राजनीति का औपचारिक हिस्सा बनने के
लिए उन्होंने पार्षद पद से त्यागपत्र दे दिया.
भारतीय जनता पार्टी में
उनका नाम बेहद मान-सम्मान के साथ लिया जाता है. पार्टी में उन्होंने कैशियर से
लेकर विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक भी रहे हैं. उन्होंने 2014 में पंचकूला
से विधायक पद के लिउए उतरते हुए 44602 वोटों के बड़े अंतर से अपने निकटतम
प्रतिद्वंदी इनेलो के कुलभूषण गोयल को पछाड़ा था. वहीं वर्ष 2019 में कांग्रेस के
उम्मीदवार चंदर मोहन को 5633 वोटों से हराया.
पंचकूला में आयोजित हुयी विकास रैली की सफलता के बाद से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ज्ञानचंद गुप्ता की कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने हरियाणा सरकार के अंतर्गत उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी सौंपा. जिसके बाद गत वर्ष नवम्बर में ज्ञानचंद गुप्ता को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष का पदभार भी प्राप्त हुआ. इन सभी भूमिकाओं का बखूबी वहन करते हुए ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला में जन विकास योजनाओं में संलग्न हैं.