नाम : घनश्याम गुप्ता
पद : भाजपा पार्षद, विजयनगर वार्ड 33 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183634
जीवन परिचय
राजनीति क्षेत्र से जुड़कर व अपने कार्यों के द्वारा समाज को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत घनश्याम गुप्ता का युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों की ओर रुझान रहा है. वह वार्ड 33, विजयनगर से पार्षद के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कानपुर कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे घनश्याम गुप्ता अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान अंकित करते रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण -
वर्ष 1992 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले घनश्याम गुप्ता संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने सर्वप्रथम पंचायती
राज प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पदभार संभाला. इसके उपरांत
उन्हें कानपुर क्षेत्र में सहायता एवं सहयोग प्रकोष्ठ के सदस्य के रूप में चयनित
किया गया.
इसके बाद उन्हें जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं
देने का अवसर प्राप्त हुआ और वर्तमान में वह विजयनगर क्षेत्र में पार्षद पद पर अपने
कार्यभार को संभाल रहे हैं.
उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों की मूलभूत सुविधाओं को समझते हुए राजनीतिक
क्षेत्र के माध्यम से लोकहित से जुड़े कार्यों को करने का निर्णय लिया क्योंकि उनके अनुसार राजनीति समाज सेवा के कार्यों को करने का एक बेहतरीन जरिया है.
सामाजिक अगुवाई –
घनश्याम गुप्ता का मानना है कि नौकरी या व्यवसाय करना कोई मुश्किल कार्य नहीं होता.
उनका स्वयं का भी व्यापार है. परन्तु वह अपने कार्यस्तर को विकसित कर व्यक्ति विशेष को सहायता प्रदान करने में विश्वास रखते हैं.
उनका रुझान प्रारम्भ से ही सामजिक कार्यों में रहा है, यही वजह भी रही कि
उन्होंने पार्षद बनने से पूर्व भी विभिन्न सामजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाई
है. उनका कहना है कि समाज सेवा के कार्यों को करने एवं जनता के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को समझने
से उनका मन प्रसन्न रहता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
स्वयं जनता के मध्य रह कर उनकी समस्याओं को समझते हुए घनश्याम गुप्ता मानते हैं कि क्षेत्र में पानी की समस्या बेहद गंभीर है, जिसकी वजह से
स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पेयजल जैसी मूलभूत
आवश्यकताओं का अभाव होना किसी भी क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न होने
जैसा है. यह क्षेत्र का सबसे प्रमुख मुद्दा है, जिसका जल्द से जल्द निदान होना आवश्यक
है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सीवर की व्यवस्था भी सुचारू नहीं है. सीवर की
सुविधा न होने से भी स्थानीय निवासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य –
अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से समझते हुए उनके निवारण के प्रयास के लिए घनश्याम गुप्ता ने पार्षद पद पर रह कर क्षेत्र में बिजली, पानी तथा
स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल
के दौरान अभी तक सड़कों का नवीनीकरण, नालियों की इंटरलॉकिंग एवं गलियों में सबमर्सिबल और हैंडपंप जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करने जैसे कई विकास कार्य संपन्न किए हैं. इसके
साथ ही वह पानी की समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने की ओर भी संघर्षरत हैं.
विकास कार्यों में बाधाएं -
घनश्याम गुप्ता का मानना है कि जब भी कोई व्यक्ति क्षेत्रीय विकास के लिए कार्य करता है
चाहें वो सड़क निर्माण का हो या नालियों का तो आम जन को थोड़ी असुविधा तो होती ही है
परन्तु वह वार्तालाप के जरिए सबको समझाते हैं तथा क्षेत्र के विकास कार्यों में जन सहयोग भी प्राप्त करते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
देशीय मुद्दों पर घनश्याम गुप्ता कहते हैं कि वर्तमान सरकार की योजनाएं व नीतियाँ सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं. उनके अनुसार सबका साथ-सबका विकास की बात जो हमारे प्रधानमंत्री ने कही थी, आज भी उसी के अनुसार देश में कार्य हो रहे हैं. घनश्याम जी का कहना है कि जिस प्रकार सरकार व्यक्ति की जरूरतों को समझ कर नीति-नियम लागू कर रही हैं, हम सभी को उनके प्रयासों की सराहना करनी चाहिए और देश के विकास कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी दर्ज करानी चाहिए.