नाम – घनश्याम
दास अरोड़ा
पद – विधायक,
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड - 71184821
श्री घनश्याम दास अरोड़ा यमुनानगर निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा की 13वीं विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में यमुनानगर विधानसभा सीट पर इनेलो के दिलबाग सिंह को 6876 वोटों से मात देते हुए विजय हासिल की.
यमुनानगर के निवासी घनश्याम दास अरोड़ा की शिक्षा स्नातक है और उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. आजीविका के तौर पर अपना व्यवसाय कर रहे घनश्याम दास श्री गोपाल इंडस्ट्री के नाम से व्यापार कर रहे हैं.
वह 1967 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं और संघ के सक्रिय सदस्य रहे हैं. उनकी गिनती भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी व वरिष्ठ नेताओं में की जाती है, अपने इसी अनुभव के आधार पर वर्ष 2014 में भी वह यमुनानगर सीट से विधायक घोषित किये गए थे और वर्तमान में विधायक के रूप में यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र को अंबाला लोकसभा क्षेत्र की बेहद अहम सीट माना जाता है. इस सीट का गठन जहां 1967 में हुआ था, वहीं 1989 में यमुनानगर को जिले का दर्जा दिया गया था. पर्यटन के लिहाज से यमुनानगर काफी समृद्ध क्षेत्र है क्योंकि यहां बूरिया किला, रंग महल, कालेसर रिज़र्व फारेस्ट, चनेती के स्तूप आदि ऐतिहासिक और प्राकृतिक परिद्रश्य देखने को मिलते हैं. यह क्षेत्र प्राचीन चिकित्सा पद्धति केंद्रों के लिहाज से भी काफी समृद्ध माना जाता है.