नाम : गौरव रावत
पद : विधायक (सपा) जैदपुर
विधानसभा, बाराबंकी (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184756
श्री गौरव रावत बाराबंकी में जैदपुर में सम्पन्न हुए उपचुनाव में जैदपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राजनेता गौरव रावत ने भारतीय जनता पार्टी के अम्बरीष रावत को 4,165 वोटों के भारी अंतर से हराया.
उपचुनाव के समय 23वें निर्णायक स्तर में समाजवादी से गौरव रावत को 78,172 वोट प्राप्त हुए और भाजपा के अम्बरीष रावत को 74,007 वोट मिले. गौरव रावत जैदपुर विधानसभा क्षेत्र को सपा का गढ़ मानते है. उनका मानना है कि इस क्षेत्र में विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी ने ही यहां राज किया है. गौरतलब है कि जैदपुर विधानसभा सीट पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा व पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई की रही है.
ज्ञातव्य है कि जैदपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 269वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख से ऊपर गिनी गयी.
इस सीट पर अभी तक केवल दो बार चुनाव सम्पन्न हुए हैं. वर्ष 2012 में सम्पन्न हुए चुनाव में इस क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के रामगोपाल ने विजय प्राप्त की. साथ ही वर्ष 2017 में उपेंद्र सिंह ने यहां जीत प्राप्त की थी. परन्तु उनके सांसद बनने के बाद जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए.