नाम : गनिता देवी
पद : विधायक
प्रत्याशी (निर्दलीय) बरह विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71184996
बरह विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी गनिता देवी ने वर्ष 2015 में बिहार में हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से पटना के मंडोली थाना क्षेत्र के भगा
बिगहा गांव की रहने वाली हैं. पेशे से गृहणी गनिता देवी ने निर्दलीय चुनावों में
भागीदारी की थी.
बरह विधानसभा की जानकारी
बरह विधान सभा
निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है. जो मुंगेर
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पटना जिले के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा
क्षेत्रों में है से एक बरह विधानसभा है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य
विधानसभा क्षेत्रों में आता है. मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा
क्षेत्र शामिल हैं - मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीससराय, मोकामा और बरह.
चल संपत्ति का ब्यौरा
गनिता देवी के
एफिडेविट के अनुसार उनके नाम पर 62 हजार रूपये की चल संपत्ति है. उनके और उनके पति
के पास 15 हजार रूपये की नकद धनराशि है. उनके व उनके पति के नाम पर बैंक खतों और
अन्य वित्तीय संस्थाओं में जमा राशि के रूप में पीएनबी बैंक और बैंक शाखा भगवानपुर
में 7 हजार 719 रूपये जमा हैं. उनके पति के नाम पर एक हीरो पैशन बाइक है, जिसका मूल्य 30 हजार रूपये है. गनिता देवी के पास 10 हजार रूपये के सोने और
चांदी के गहने हैं.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
गनिता देवी के
पति के नाम पर एक 50 हजार रूपये की कृषि भूमि है. उनके नाम पर 340 वर्ग फीट में
बना एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 1 लाख है. उनकी कुल अचल संपत्ति 1
लाख 50 हजार रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
गनिता देवी द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके नाम पर किसी प्रकार की देनदारी नहीं है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.