नाम : गंगा केवट
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय)
प्राणपुर, कटिहार
नवप्रवर्तक कोड : 71186599
परिचय -
कटिहार जिले के प्राणपुर, केहुनियां से मुखिया गंगा केवट निषाद आम आदमी पार्टी से आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी के तौर पर खड़े हैं. आईटीआई डिप्लोमा धारक गंगा केवट अपने चुनावी मेनीफेस्टो में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विकास और जन प्रगति के मुद्दों को सर्वोपरि रखा हुआ है.
विकास के प्रमुख मुद्दें -
66, प्राणपुर विधानसभा में बहुत सी सुविधाओं का अभाव है, जिन्हें गंगा केवट निकट भविष्य में बहाल कराना चाहते हैं. इनमें प्राणपुर विधानसभा को अनुमंडल बनाने के लिए प्रयास करने से लेकर आजमनगर स्थित सोंधा घाट एवं बाज़ार के जीर्णोधार की व्यवस्था कराना है. वह प्राणपुर प्रखंड के साथ साथ केहुनियां पंचायत में सुलभ शौचालय व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लाने के क्रम में भी प्रयासरत हैं और महानंदा बांध पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कराना चाहते है, जो स्वतंत्रता के समय से अवरुद्ध पड़ा हुआ है. इसके साथ साथ केहुनियां, मदनसाही, प्राणपुर प्रखंड में पुल-पुलिया निर्माण कार्य कराना, सालमारी बाज़ार, गोरखपुर एवं मुकुडिया में सड़क व पुलों का निर्माण कार्य कराना जैसी योजनायें भी गंगा केवट के मेनिफेस्टो का हिस्सा हैं.
जन विकास के मुद्दों को प्रमुखता -
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर गंगा केवट के चुनावी एजेंडा में बाढ़-कटाव पीड़ितों के लिए पूर्ण आवास सुविधा, प्रत्येक वोटर को पेंशन की सुविधा और दिव्यांग, वृद्धजनों व विधवाओं को आश्रम सुविधा मुहैया करवाना है. इसके अतिरिक्त मजदूरों, किसानों, अत्यंत पिछड़े वर्ग, हरिजनों, आदिवासी वर्ग को आरक्षण के अधिकार के साथ साथ भूमिहीनों को भूमि की सुविधा दिलवाना तथा राजवंशी व निषाद समाज को लोकसभा, विधानसभा व राज्यसभा में आरक्षण कोटा दिलवाना है.
tag on profile.





