नाम : गणेश पासवान
पद : विधायक प्रत्याशी (समाजवादी पार्टी) धौरैया, बांका
नवप्रवर्तक कोड : 71186711
परिचय
धौरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी गणेश पासवान ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुंगेर जिले के थाना क्षेत्र हरपुर के शिसुआ ग्राम के निवासी हैं. पेशे से समाजसेवक गणेश पासवान की शिक्षा आठवीं तक है.
धौरैया विधानसभा की जानकारी
धौरैया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें धौरैया के साथ साथ अमरपुर, कटोरिया, बेलहर और बांका विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. यह बांका जिले का हिस्सा है, जो ऐतिहासिक तौर पर बेहद समृद्ध रहा है. धौरैया विधानसभा में रजौन के सीडी प्रखंड और धौरैया प्रखंड सम्मिलित हैं.
यहां प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में हुए थे और उक्त समय पशुपति सिंह यहां से विधानसभा पहुंचे थे. वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट से जनता दल यूनाइटेड के मनीष कुमार ने आरएलएसपी के भूदेव चौधरी को हराकर जीत हासिल की थी और विधायक के तौर पर यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है.
गौरतलब है कि बांका जिला महाभारतकालीन समय में अंगप्रदेश की राजधानी के तौर पर विख्यात रहा है और भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के समय यह इस स्थान का योगदान अग्रणीय रहा है. 20वीं सदी में स्वदेशी आंदोलन, गाँधी जी के असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलन का खासा प्रभाव बांकाजिले पर रहा है. वर्ष 1930 में केवल इसी जिले से 1600 से अधिक क्रांतिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.
एफिडेविट के अनुसार गणेश पासवान की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले गणेश पासवान के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 6,12,500 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके नाम पर नकद धनराशि 2,00,000 रूपये दर्शाई गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई, तारापुर में उनके नाम पर अकाउंट है, लेकिन जमा राशि की जानकारी एफिडेविट में नहीं दी गयी हैं.
वाहनों में उनके नाम पर दो वाहन दर्शाए गए हैं, जिनका मूल्य नहीं दर्शाया गया है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के नाम पर कुल 150 ग्राम सोने और 150 ग्राम चांदी के गहने एफिडेविट में दर्शाए गए हैं, जिनका मूल्य 4,12,500 दिया गया है.
एफिडेविट के अनुसार गणेश पासवान की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार गणेश पासवान और उनकी पत्नी के नाम पर शिसुआ गांव में ढाई एकड़ और आठ बीघा की दो कृषि भूमि हैं, जिनका मूल्य 65,00.000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर शिसुआ में एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 30,00,000 रूपये है.