नाम : गणेश केसरवानी
पद : पूर्व पार्षद, महानगर जिला अध्यक्ष (भाजपा) कृष्णा नगर, वार्ड-14, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184322
परिचय
विगत 38 वर्षों के लम्बे अनुभव के साथ राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणेश केसरवानी कृष्णा नगर, प्रयागराज के निवासी हैं. उनका का निवास स्थान एवं कार्य क्षेत्र दोनों ही प्रयागराज है. युवावस्था से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति में प्रवेश कर वह वर्तमान में भी राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं.
राजनीतिक पर्दापण
भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों व सिद्धांतों से प्रभावित होकर वर्ष 1982 से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. भाजपा से जुड़ने के बाद उन्होंने पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्य किया है. उन्होंने बूथ स्तर के साथ-साथ वार्ड अध्यक्ष के पद पर कार्य किया. इसके बाद उन्होंने मंडल उपाध्यक्ष के अतिरिक्त मंडल महामंत्री के पद पर भी सेवाएं दी.
तदोपरांत उन्होंने महानगर महामंत्री व महानगर उपाध्यक्ष के पद पर कार्य किया. इसके अलावा वह स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक रहे और साथ ही उन्होंने पार्टी में कार्यसमिति के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. वर्ष 2012 में गणेश केशरवानी ने कृष्णा नगर वार्ड में पार्षद के पद पर कार्य किया. वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती सविता केसरवानी कृष्णा नगर, वार्ड- 14, से पार्षद पद पर कार्यभार संभाल रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
कोई पारिवारिक राजनीतिक परिवेश न होने के बावजूद भी गणेश केसरवानी ने जनसेवा की भावना से राजनीतिक क्षेत्र का चयन किया. वह स्वयं लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करते थे, जिसके चलते उनके मन में भाव आया, कि समाज के लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु राजनीति में प्रवेश करना उचित होगा. वह राजनीति को आय का नही अपितु समाज सेवा का जरिया मानते है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार क्षेत्र में निवासियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्राप्त है. क्षेत्र में पहले सीवर की समस्या रहती थी, जिस पर कार्य किया जा चुका है. साथ ही स्वच्छता को लेकर वह काफी जागरूक रहते है. जिसके चलते वह क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों को भी स्वच्छता का महत्व समझाते है. जिससे क्षेत्र साफ-सुथरा रह सके.
संपन्न विकास कार्य
पार्षदीय कार्यकाल में अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हुए गणेश केसरवानी ने अपने प्रयासों से पेयजल की समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए काफी संख्या में ट्यूबवेल लगवाए. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने वार्ड की सडकों का भी निर्माण कार्य समय से कराया. उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उनका वार्ड एक आदर्श वार्ड के रूप में जाना जाता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
गणेश केसरवानी के अनुसार आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है. जिसकी वजह से देश के विकास की जड़े खोखली होती जा रही है. इस समस्या को समाप्त करने की दिशा में सरकार को कार्य करने की आवश्यकता है. उनका मानना है कि केवल सरकार को ही नही अपितु देश के सभी नागरिकों को स्वयं में सुधार लाने की जरूरत है. यदि हमनें स्वयं को सुधार लिया तो धीरे-धीरे देश भी सुधरेगा और प्रगति की ओर अग्रसर भी होगा.