नाम - फज़ले अली
पद- विधायक प्रत्याशी, गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र, सिवान (बिहार)
नवप्रवतक कोड – 71186744
परिचय –
अपने कॉलेज के समय से ही छात्रों
के हितो के लिए लड़ने वाले फज़ले अली, गोरियाकोठी विधानसभा के उम्मीदवार हैं। 2006
में छात्र जनता दल यूनाइटेड से जुड़ कर उन्होंने लोगो की मदद की और छात्रों की सहायता के लिए हर संभव
उपाय किए। राजनीति के साथ ही वह समाजसेवा से भी जुड़े रहे हैं।
राजनीतिक पर्दापण-
फज़ले अली छात्र जीवन से ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहे व इसी कारण से वह 2015 तक छात्र जनता दल यूनाइटेड से जुड़े रहे, और फिर गोरियाकोठी विधानसभा से उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया। 2006 से 2015 के बीच उन्होंने छात्रों के दाखिले को लेकर हो रही समस्याओं का निदान किया और रिश्वतखोरी की वजह से जो छात्रों के भविष्य पर असर पड़ रहा था, उसके खिलाफ कई बार सख्त कदम उठाये।
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे-
फज़ले अली जहां रहते हैं, वहां की सबसे बड़ी समस्या वह अफसरशाही को मानते हैं,
इस वजह से उनका ध्यान सबसे पहले इस समस्या को दूर करने की ओर है। इनका मानना हैं कि अगर यह खत्म हो गया
तो भ्रष्टाचार कम होगा और साथ में जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वह भी नहीं होगा।
इसके साथ फज़ले अली अपने क्षेत्र के बारे में बताते हैं कि, गोरियाकोठी बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है, और हर कार्य के लिए यहां रिश्वत ली जाती हैं, फिर चाहे वह छात्रों से संबंधित हो या किसी बात के लिए एफआईआर लिखवाना हो। भ्रष्टाचार का मुद्दा उनके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है।
राष्ट्रीय मुद्दे -
भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को देश का सबसे बड़ा मुद्दा मानने वाले फज़ले अली का कहना है कि देश को यदि तरक्की की राह पर ले जाना है तो रिश्वत और घूस जैसी दुर्व्यवस्थाओं पर रोक लगानी जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील भी की हैं कि बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रिश्वतखोरी बंद हो, ताकि योग्य छात्र बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ सके। समाज में फैली अफसरशाही को खत्म करने के लिए ही फज़ले अली राजनीति से जुड़े। फज़ले अली का मानना है कि सरकारी क्षेत्र में घूसखोरी और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो तथा उन्हें सजा मिले, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होना बंद हो।