नाम : एफ.ए.एस. चर्चिल
पद : कांग्रेस कार्यकर्त्ता एवं अध्यक्ष (शांति सद्भावना सेवा समिति), लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय :
अपनी स्वतंत्रता सेनानी दादी जी के जीवन अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए समाज
कार्यों की ओर आमुख हुए एफ.ए.एस. चर्चिल जी देश की राजनीतिक व्यवस्था में नव
परिवर्तन चाहते हैं. इंटरमिडीएट तक शिक्षा प्राप्त चर्चिल जी किसी पद- प्रतिष्ठा
की उम्मीद के बिना अपने सामाजिक कर्तव्यों का वहन करते हैं. छात्र जीवन से ही समाज
में हाशिये पर खड़े लोगों के उद्धार के लिए वे कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में
चर्चिल जी शांति सद्भावना सेवा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
छात्र जीवन में राजनीतिक सक्रियता :
वर्ष 1988 से चर्चिल जी कांग्रेस के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं, स्वतंत्रता
के समय कांग्रेस दल की प्रमुख भूमिका के कारण वे उनके सिद्धांतों से प्रभावित रहे.
स्नातक के प्रथम वर्ष से ही चर्चिल जी छात्र संगठन में भागीदारी की और छात्रों की
बहुत सी समस्याओं जैसे ; छात्रवृति, छात्र विकास नीतियों का निर्माण आदि के लिए
बहुत से आंदोलन किये. दाखिले संबंधी समस्याओं में भी उन्होंने छात्रों का काफी सहयोग
किया.
चर्चिल जी एनएसयूआई से जिला महामंत्री के पद पर रहे, राज्य में जॉइंट सेक्रेटरी
रहकर भी कार्य किया. वर्ष 2005 में कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन के
पद पर भी चर्चिल जी आसीन रहे. मानवाधिकार क्षेत्र में काफी कार्य करने के कारण
उन्हें उत्तर प्रदेश के मानवाधिकार प्रकोष्ठ के चेयरमैन बनने का गौरव भी प्राप्त
हुआ. चर्चिल जी तत्कालीन सांसद अटल जी से भी मिलकर राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ी
चर्चा कर चुके हैं.
समाज कल्याण से सरोकार :
चर्चिल जी का जीवन समाज सेवा के जज़्बे से परिपूर्ण है, अशिक्षित जनता की
सहायता हेतु उनके लिए सरकारी फॉर्म भरना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन कार्ड आदि
भरवाकर आज भी वे सामान्य जनता की सेवा कर रहे हैं. जनता के उचित मार्गदर्शन का
कार्य करना ही उनके जीवन की वरीयता है, समाज सेवा के कारण उन्होंने अपनी शिक्षा तक
बीच में ही छोड़ दी और फीस के पैसों से वृधा पेंशन कैंप आदि की व्यवस्था करते रहे.
कथित गवर्नर सैयद रज़ी जी की कार्यशैली से चर्चिल जी बेहद प्रभावित रहे, उनके
साथ जुड़कर जनहित के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्होंने बहुत से कार्य किये.
उनके पी.ए एवं जन कार्यकर्त्ता के रूप में जनता के कल्याण के कार्यों में वे आगे
रहे.
संगठन का विज़न एवं मिशन :
शांति सद्भावना सेवा समिति के अंतर्गत चर्चिल जी बहुत से सामाजिक कार्य करते
हैं, जिनमें मुख्यतः समाज में शांति, सद्भावना और भाईचारे का प्रचार- प्रसार करना
है. संगठन के जरिये वे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान भी व्यक्त करने पर बल देते
हैं. संगठन की सहायता से वे निर्धन और कमजोर तबकों के लोगों की सहायता करने में
अपना सहयोग देते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर मंतव्य :
देश में पसरी अव्यवस्थित राजनीति को चर्चिल जी आज सबसे बड़ी समस्या मानते हैं, उनका कहना है कि वर्तमान राजनीति में केवल निजस्वार्थ को ही स्थान दिया जाता है, जनता और देश के विकास व हित से सरकार का कोई सरोकार नहीं है. चर्चिल जी के अनुसार राजनीति के गिरते स्तर में नीतिगत बदलाव से ही भारत का असल विकास संभव है.