नाम – दुर्गेश पंडित
पद – सभासद (भाजपा), खोड़ा नगर पालिका परिषद् नं. 16
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
दुर्गेश पंडित भारतीय जनता पार्टी के एक राजनीतिज्ञ व सक्रिय समाजसेवक हैं. वह
वर्तमान में खोड़ा नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 16 से सभासद चुने गये हैं. वह
मूलरूप से बरेली के रहने वाले हैं, किन्तु उनका वर्तमान निवास- स्थान नोएडा है.
सामाजिक मुद्दों से सरोकार -
वह सामाजिक रूप से काफी जागरूक हैं तथा सभासद चुने जाने के बाद उन्होंने अपने
क्षेत्र के लोगों को वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन दिलाने का कार्य किया
है. इसके अलावा वह लोगों को भी सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए
प्रयासरत रहते हैं, जिसमें कि पॉलिथीन का विरोध करना तथा लोगों को इसके नुकसान से
अवगत कराना आदि शामिल है. वहीं वह क्षेत्र के धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपनी
उपस्थिति दर्ज कराते हैं.
tag on profile.





