नाम- डॉ रविशंकर त्रिवेदी
पद- विधायक प्रत्याशी (कांग्रेस पार्टी), लखीमपुर सदर विधानसभा
नवप्रर्वतक कोड-71190205
परिचय-
राजनीति को समाज सेवा से जोड़कर चलने वाले डॉ रवि शंकर त्रिवेदी लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के प्रत्याशी हैं और वह लंबे समय से क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहे हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते राजनीति व समाज सेवा ओर उनकी मजबूत पकड़ है, उनके दादा स्व तेजनरायन त्रिवेदी क्षेत्र में विधायक के तौर पर जनता को सेवा दे चुके हैं।
इसी कड़ी में वह भी जनता की मूलभूत समस्याओं को समझते हैं और विधानसभा के तमाम बूथ क्षेत्रों में उन्होंने जनता तक अच्छी पहुँच बनाई हुई है। बैलटबॉक्सइंडिया टीम ने अपने चुनावी महासंग्राम अभियान के अंतर्गत लखीमपुर में कॉंग्रेस की जनसभा के दौरान प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी से वार्तालाप करते हुए बहुत से चुनावी मुद्दों पर उनकी राय जानी।
आज लखीमपुर की जनसभा का कैसा माहौल रहा है?
डॉ रविशंकर त्रिवेदी - आज की जनसभा के बाद लखीमपुर के लोगों ने बता दिया है कि अब लड़ाई सपा और कॉंग्रेस के बीच है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कॉंग्रेस इस बार प्रदेश में विजयी होगी।
लखीमपुर विधानसभा के अंतर्गत कौन से अहम मुद्दे हैं, जिन पर आप आने वाले समय में काम करना चाहते हैं?
डॉ रविशंकर त्रिवेदी - आप समस्त विधानसभा क्षेत्र की छोड़िए, आज जहां इमरान प्रतापगढ़ी जी की यह जनसभा हुई है, वहां जो पूर्ववर्ती विधायक रहे हैं, वह यहां युवाओं-बच्चों को एक खेल मैदान तक नहीं दे पाए। वह केवल धर्म के नाम पर जनता का वोट लेते हैं और फिर पांच साल बाद चले आते हैं। वर्तमान विधायक ने भी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया है। इस पूरे जिले में विकास के नाम पर दो सांसदों और आठ विधायकों का 90 करोड़ रुपये आता है, जिसमें से नौ करोड़ रुपये भी विकास के नाम पर खर्च नहीं होता है।
इस बार हम जनता से निवेदन करते हैं कि भावनाओं के नाम पर न बहकर विकास के नाम पर इस बार मतदान करें और कॉंग्रेस के पंजे को विजयी बनाएं।