नवप्रवर्तक – डॉ. प्रीति वर्मा
पदभार – प्रदेश सह संयोजक (भाजपा)
नवप्रवर्तक कोड – 71183493
परिचय -भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय युवा नेत्री डॉ. प्रीति वर्मा पार्टी का एक उभरता हुआ चेहरा हैं. पेशे से डेंटिस्ट प्रीति जी ने हाईस्कूल तक की शिक्षा मुरादाबाद से प्राप्त करने के साथ विज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. वहीं उन्होंने सरदार पटेल कॉलेज, लखनऊ से डेंटल सर्जन का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से फॉरेसिंक साइंस से पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है. साथ ही प्रीति जी ने योगा में भी डिप्लोमा प्राप्त किया है.
उच्च शिक्षित नेत्री के तौर पर प्रीति जी का प्रारम्भ से ही समाज सेवा से जुड़ाव रहा है. उनके बाबा संघ में थे, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के विचारों को उन्होंने आत्मसात किया और विवाह के उपरांत अपने पति के प्रोत्साहन से उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण किया. वर्तमान में प्रीति जी राज्य बाल अधिकार संरक्षक आयोग की सदस्या होने के साथ ही उत्तर प्रदेश से भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ की सह संयोजक का पदभार बखूबी संभाल रही हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
पेशे से डेंटिस्ट प्रीति वर्मा जी शुरू से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहीं हैं. वह हमेशा से ही महिलाओं व रोगियों के लिए मेडिकल कैंप व जागरूकता अभियान के जरिए समाज- सेवा करती रहीं हैं, किन्तु उनके कार्यों में उन्हें अक्सर राजनीतिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था, उन समस्याओं का हल निकालने के लिए उन्होंने स्वयं राजनीति में पदार्पण करने का फैसला लिया तथा वर्तमान में वह पार्टी द्वारा दिए सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहीं हैं. वर्ष 2012 में गर्भावस्था से जुड़ी रुढ़िवादिता पर आयोजित "ग्लैम मॉम 2012" प्रतियोगिता के अंतर्गत भी प्रीति जी को सम्मानित किया जा चुका है. वर्तमान समय में लखीमपुर खीरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वह बेहद सक्रियता से कर कर रही हैं.
राजनीतिक सफ़र –
एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में शुरूआत करने वाली प्रीति जी आज पार्टी में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. वह वर्तमान में भाजपा प्रदेश सह संयोजक होने के साथ ही उत्तर- प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य भी हैं. वह समाज- सेवा के क्षेत्र में भी काफी क्रियाशील हैं.
इसके अतिरिक्त वह साथिया फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं. केवल यही नहीं, प्रीति जी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व ईएमएमसी में भी कार्य किया है. भाजपा में कार्य करते हुए उन्होंने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी की तमाम योजनाओं को गांव- गांव तक पहुंचाकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया.