नाम - डॉ निर्मला सिंह
पद - अध्यक्ष, नगर पंचायत बिठूर,
कानपुर नगर
नवप्रवर्तक कोड - 71183264
जीवन परिचय-
राजनीतिक नवप्रवर्तक श्रीमती डॉ निर्मला सिंह कानपुर जनपद, नगर पंचायत बिठूर से अध्यक्ष पद पर रहकर अपने गहन अनुभव के आधार पर जनता के विकास कार्यों में संलग्न हैं. अपने पति स्वर्गीय डॉ. धीरेन्द्र सिंह की मृत्यु के पश्चात से बेहद संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए उन्होंने समाज में एक नया मुकाम हासिल किया है.
वर्तमान में डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में शिक्षिका के रूप में अपनी
सेवाएं देने वाली निर्मला जी ने मूलतः राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी की मानद
डिग्री प्राप्त की है. शैक्षिक क्षेत्र में वे 15 वर्षों से निरंतर अपनी सेवाएं
प्रदान कर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण विकास में अपना योगदान अंकित कर रहीं
हैं.
राजनीतिक सफर-
पिछले 30 वर्षों से निर्मला जी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय होकर जनहित कार्य कर रही हैं तथा क्षेत्रीय विकास योजनाओं की दिशा में भी अग्रसर हैं. अपने कर्मठ व्यक्तित्व और अपार जनसहयोग के चलते निर्मला जी विगत 17 वर्षों से लगातार चेयरमैन पद पर रहकर समाजकल्याण के निस्वार्थ कार्य कर रहीं हैं. अपने जीवन में अनेक संघर्षो का सामना करते हुए निर्मला जी राजनीति में आयी. वर्तमान में वे कानपुर जनपद, बिठूर से लगातार चौथी बार अध्यक्ष नियुक्त हुई हैं.
बिठूर क्षेत्र को दी नई पहचान -
पूर्व में बिठूर की पहचान धार्मिक एवं ऐतिहासिक क्षेत्र के रूप में प्रतिस्थापित था, परन्तु वर्तमान में देशभर में बिठूर की पहचान प्रसिद्द टूरिस्ट प्लेस के रूप में होती है, जिसका सम्पूर्ण श्रेय निर्मला जी के अथक प्रयासों, अधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं प्रबल जनसहयोग को ही जाता है. क्षेत्र के प्रति निर्मला जी की विकसित विचारधारा के चलते ही आज बिठूर को एक नई पहचान मिली है तथा वे निरंतर क्षेत्रीय विकास की दिशा में संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं.
प्रमुख विकास कार्य एवं भावी परियोजनाएं -
बिठूर क्षेत्र में निर्मला जी के तत्वाधान में बहुत से कार्य संपन्न कराए गये हैं, जिनमें सर्वप्रमुख बिठूर सबस्टेशन का निर्माण करना है. साथ ही उन्होंने टाउन एरिया, बिठूर का नया कार्यालय भी बनवाया. बहुत से घाटों का निर्माण कार्य भी वर्तमान समय में जारी है, जिससे सांस्कृतिक तौर पर क्षेत्र विकसित हो सके.
भविष्यगत योजनाओं के अंतर्गत निर्मला जी ने नानाराव पार्क में म्यूजियम बनवाने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा है, जिस पर स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इसके अतिरिक्त भगवान श्री राम के महत्त्व को दर्शाने के लिए रामायण सर्किट कॉरिडोर बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है, जिससे न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बहुत से लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे.