नाम : डॉ नीलकांत तिवारी
पद : विधायक, वाराणसी दक्षिणी विधानसभा (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71184464
डॉ नीलकांत तिवारी भारतीय राजनीति का एक युवा चेहरा हैं, जो वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व वाराणसी दक्षिणी विधानसभा से सात बार लगातार विधायक रह चुके कद्दावर राजनेता श्री श्याम देव राय चौधरी (दादा) के स्थान पर बीजेपी टिकट से विधायकी चुनाव में उतरकर बेहद चर्चा में रहे थे. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत योगी आदित्यनाथ मंत्रालय में पर्यटन मंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और इसके साथ ही वाराणसी दक्षिणी विधानसभा से विधायक भी हैं.
पेशे से अधिवक्ता रहे डॉ नीलकांत तिवारी वाराणसी कोर्ट में कार्यरत रहे हैं और साथ ही सेंट्रल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजनीति के अंतर्गत विधायकी के चुनाव में उतरे इस युवा राजनेता ने अपने प्रथम प्रयास में ही विपक्षी दल के डॉ राजेश मिश्रा को 16 हजार वोटों से पराजित किया था. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के ग्रामीण अंचल में जन्में डॉ नीलकांत तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा देवरिया से ही सम्पन्न हुयी है.
छात्र जीवन से ही राजनीति में उतरे डॉ नीलकांत तिवारी ने मुख्यतः हरिश्चंद्र पोस्ट ग्रेजुएशन कॉलेज से बीएससी व एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है, यहीं से उन्होंने वर्ष 1989 में छात्र संघ के महामंत्री के तौर पर राजनीति में प्रवेश किया. राजनीति के साथ साथ ही अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इंटीग्रल ह्यूमनिजम और सोशल इंजीनियरिंग विषय से पीएचडी की है. वह भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत महानगर अध्यक्ष (भाजपा युवा मोर्चा) भी रहे हैं और काशी क्षेत्र से भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दी हैं. वर्ष 2017 में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी को मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल राम नाइक ने विधि-न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का दायित्व भी सौंपा.