नाम : डॉ. नीलम सिंह
पद : पार्षद (भाजपा), बड़ी देवकाली, वार्ड-14, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184085
परिचय
राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय डॉ. नीलम सिंह जी भारतीय जनता पार्टी से नेत्री के रूप में कार्यरत हैं, जो महिला सीट होने के कारण वर्ष 2017 से अयोध्या के देवकाली वार्ड से पार्षद का पदभार संभालते हुए जन विकास के क्रम में संलग्न हैं. पी.एच.डी तक शिक्षा प्राप्त कर चुकी नीलम जी ने समाज सेवा करते हुए जनता की समस्याओं को समझा और उनको उन समस्याओं से निजात दिलाने के ध्येय से राजनीति से जुडी.
बाल्यकाल से ही नेतृत्त्व क्षमता में माहिर नीलम जी सदैव जनहित कार्यों में आगे रहती थी तथा विद्यार्थी जीवन से ही उनकी रूचि सामाजिक एवं शिक्षा से जुड़े विकास कार्यों में रहती थी.
एम.ए की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात नीलम जी का विवाह कर दिया गया था, परन्तु उसके उपरांत भी पति के प्रोत्साहन के चलते उन्होंने पढाई नहीं छोड़ी तथा घर-परिवार की जिम्मेदारी उठाते हुए, उन्होंने पी.एच.डी तक शिक्षा प्राप्त की और जन कल्याण के मार्ग पर निरंतर चलती रही. वर्तमान में वह बड़ी देवकाली, वार्ड-14 से पार्षद पद पर सेवाएं दे रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
गरीबों, वंचित, असहाय वर्गों की मदद करने का भाव नीलम जी के मन में शुरू से ही रहा है, जिसके कारण उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग के लोगों को दिलाया और इसी के चलते वह आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय भी हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
नीलम जी के अनुसार इससे पूर्व क्षेत्र में समस्याएं काफी अधिक थी, किन्तु विगत डेढ़-दो वर्षों से विभिन्न मुद्दों पर क्रमानुसार कार्य हुआ है. जिनमें सड़कों, गलियों, नालियों, पेयजल, बिजली, स्वच्छता इत्यादि प्रमुख मुद्दें वार्ड में हुआ करते थे, किन्तु वर्तमान में इन सभी मुद्दों पर कार्य करा लिया गया है.
इसके साथ ही क्षेत्र में
एक गांव हैं, जहां जलभराव की समस्या
होती है, जिसका कारण बड़े नालों का अभाव होना है. लोगों
ने अपने घर के द्वार ऊंचे करा लिए हैं, इसकी वजह से
सड़के काफी नीचे हो गई और वहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने लगी. इस समस्या से
आमजन को निजात दिलाने के लिए भी नीलम जी प्रयासरत हैं.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड के अंतर्गत पार्षद नीलम जी के द्वारा स्थानीय प्रगति के बहुत से कार्य कराए गए हैं. उनके पार्षदीय कार्यकाल में विभिन्न विकास कार्य हुए हैं, जिनमें अटल अमृत योजना के माध्यम से वार्ड में हर इलाकों में पानी की पाइपलाइन बिछवाई और प्रत्येक घर को उससे कनेक्ट करवाया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब वर्गों को आवास भी दिलाए गए.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
नीलम जी के अनुसार देश में यदि जनसंख्या वृद्धि, प्रदूषण व बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर नियंत्रण हो जाए तो देश भी एक प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में परिणत होगा.