नाम : डॉ. अनीता
लोधी राजपूत
पद : विधायक (भाजपा)
डिबाई विधानसभा, बुलंदशहर
(उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड :
71184831
बुलंदशहर जिसे नरौरा परमाणु विद्युत् केंद्र का जिला भी माना जाता है. यह उत्तर प्रदेश का भी खास जिला माना जाता है. इस जिले से काफी प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ सम्बन्ध रखते थे. जिनमें गोविंद बल्लभ पंत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नवाब छतारी इत्यादि शामिल रहे हैं. साथ ही बाबू बनारसी दास भी इसी जिले से रहे हैं.

बुलंदशहर जिले का डिबाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल है, जिसका कारण इस क्षेत्र से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का विधायक पद पर सेवाएं देना रहा है.

बुलंदशहर का डिबाई विधानसभा क्षेत्र लोधी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है साथ ही यह भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का गढ़ मानी जाती है. वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी ने हरीश लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. श्री हरीश लोधी इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में थे.

डॉ. अनीता लोधी राजपूत भी इसी खास बुलंदशहर जिले की डिबाई विधानभा क्षेत्र से विधायक पद पर कार्य कर रही हैं. इसके साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश कुमार को 653,030 वोटों के अंतर से हराया.

इस चुनाव के अंतर्गत डॉ.अनीता लोधी राजपूत ने 111,538 मत प्राप्त किए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरीश कुमार को 46,177 मत प्राप्त हुए. साथ ही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र भरद्वाज को मात्र 44,974 वोट प्राप्त हुए.

एक राजनीतिज्ञ के रूप में डॉ. अनीता लोधी राजपूत का जन्म अतरौली में हुआ. वर्तमान में उनका निवास स्थान गाजियाबाद है. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अतरौली से ही प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त उन्होंने वर्ष 1999 में जी.वी पन्त यूनिवर्सिटी पंतनगर, उत्तर प्रदेश से एग्रीकल्चर में पी.एचडी तक शिक्षा प्राप्त की है.

ज्ञातव्य है कि डिबाई विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 68वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख से भी ऊपर रही. उस समय इस क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के श्री भगवान शर्मा ने जेएकेपी के राजवीर सिंह को हराया था.

tag on profile.





