नाम : दिनेश यादव उर्फ़ फोजगी
पद : विधायक प्रत्याशी (गरीब
जनता दल) माधेपुर, बिहार
नवप्रवर्तक कोड : 71186830
माधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी दिनेश यादव ने वर्ष 2015 में
सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली
थी. वह मूल रूप से माधेपुरा जिले के रधिया ग्राम, घेलोध के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1985 में घोपथ स्थित दुर्गा हाई स्कूल
से मैट्रिक की शिक्षा प्राप्त की है.
माधेपुरा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
माधेपुरा जिले में आने वाला मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए संसदीय और
विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद मधेपुरा, गम्हरिया और घिल्डा
सामुदायिक विकास खंड; मुरलीगंज सीडी ब्लॉक की बेलो, नाधी, जितापुर, भटखोरा, तमोट परसा और परवा नवटोल ग्राम पंचायत इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. इस
विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 में हुए चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल से चंद्रशेखर
यादव ने सफलता प्राप्त की और वर्तमान में चंद्रशेखर यादव माधेपुर विधानसभा में
विधायक पद पर कार्य कर रहें हैं.
एफिडेविट अनुसार के दिनेश यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले दिनेश
यादव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 50,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में जमा उनकी
धनराशि 4,50,000 है. इसके अलावा 50,000 की उन्होंने एलआईसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास जीप व मोटर साइकिल है, जिनका मूल्य 13,20,000 है. इसके अलावा दिनेश
यादव व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 3,50,000 है.
एफिडेविट के अनुसार दिनेश यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार दिनेश यादव के नाम पर 5 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 53,00,000 है. इसके अलावा उनके नाम पर 40*40 स्क्वायर फीट में
आवासीय भूमि है. जिसकी कीमत 10,00,00 है.