नाम : दिनेश तिवारी
पद : सभासद (भाजपा), दशहराबाग, वार्ड-13, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184133
परिचय
दिनेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले दशहराबाग, बाराबंकी से कार्यरत हैं, वह वार्ड-13 से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं. उनकी पत्नी श्रीमती रेनू तिवारी दशहराबाग, वार्ड-13 से सभासद पद पर रहकर जनहित निहितार्थ कार्य कर रही हैं.
वह आमजन बीच कल्याणकारी
योजनाओं को लेकर सदैव प्रयासरत रहते हैं. स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात
वह राजनीति में सक्रिय हो गए और तब से निरंतर वह संगठन के लिए सक्रिय रूप से कार्य
कर रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत रक्षा आन्दोलन से जुड़ कर की थी. वर्ष 1990 से वह भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़ कर कार्य कर रहे हैं. राजनीति के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहते हैं.
सामाजिक अगुवाई
समाज की मूलभूत समस्याओं को समझते हुए दिनेश तिवारी राजनीति का हिस्सा बनने का निर्णय लिया. अपने क्षेत्र की समस्याओं को करीब से महसूस करते हुए उन्हें लगा कि राजनीति के माध्यम से ही क्षेत्र की प्रगति की जा सकती है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार उनके वार्ड में सबसे प्रमुख समस्या जलभराव की है. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सीवर की समस्या को लेकर काफी विकास कार्य कराया है. उनका मानना है कि जगह जगह जलभराव की समस्या से आमजन के अवागमन में बाधा उत्पन्न होती है. साथ ही क्षेत्र में स्थित एक तालाब पर लोगों ने अपने घर बना लिए हैं, जिसके कारण बरसात के समय जलभराव की समस्या और भी विकट हो जाती है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने
कई सड़कों का निर्माण कार्य कराया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में मार्ग प्रकाश की
उचित व्यवस्था के लिए लाइट की सुविधा कराई.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
पेयजल की व्यवस्था भी स्थानीय निवासियों के लिए कराई. जिससे उन्हें समय से पानी की
सुविधा प्राप्त हो सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
देश में जनसंख्या वृद्धि को वह भारत की प्रगति में सबसे बड़ी बाधा मानते हैं, उनके अनुसार भारत आज विकास की राह पर है और सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे देश उन्नति की ओर अग्रसर हो सके. परन्तु उसके लिए बेरोजगारी और जनसंख्या की समस्या को समाप्त करना बेहद जरूरी है.