नाम : दिनेश तिवारी
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड- 46, यशोदा नगर पूर्व, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183681
परिचय
दिनेश तिवारी जी कानपुर के यशोदा नगर वार्ड से पार्षद के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्यरत हैं. उन्होंने आरम्भिक शिक्षा कानपुर से ही पूर्ण करने के साथ-साथ बी.एस.सी से स्नातक की डिग्री भी प्राप्त की है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद से ही वह अपने प्रयासों द्वारा सामाजिक कार्यों में अपना सफल योगदान अंकित करा रहें हैं. भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देकर वह जनकल्याण कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में दिनेश जी वार्ड-46, यशोदा नगर पूर्व, कानपुर से पार्षद के तौर पर सामाजिक व क्षेत्रीय विकास कार्य संपन्न कर रहें हैं.
राजनीतिक पर्दापण
सामाजिक हित से जुड़े कार्यों को पूर्ण करने के उद्देश्य से भाजपा से जुड़े दिनेश जी ने वर्ष 1992 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी ज्वाइन की और यहीं से अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की. लम्बे समय तक भाजपा में रहते हुए उन्होंने युवा मोर्चा अध्यक्ष पद और जिला कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर अहम भूमिका निभाई.
अथक प्रयासों व उनके समर्थकों के सहयोग से उन्हें वर्तमान में पार्षद पद
की जिम्मेदारी सौंपी गयी, जिसका वह वहन कर रहें हैं.
सामाजिक अगुवाई
दिनेश जी के अनुसार व्यवसाय व नौकरी से व्यक्ति मात्र लाभ अर्जित कर सकता है. परन्तु
सदैव से ही उनका मानना रहा है कि बिना राजनीति में प्रवेश किए कोई भी व्यक्ति
व्यापक स्तर पर विकास कार्य सम्पन्न कराने में सक्षम नहीं हो पाता. इसीलिए यदि क्षेत्र
की उन्नति के लिए कार्य करना है तो लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को सुनना भी
पड़ेगा और उन समस्याओं के निवारण के लिए कार्य भी करना होगा.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
दिनेश जी के अनुसार क्षेत्र में ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जिन पर कार्य किया जा रहा है. इन में मुख्य रूप से नालियों की व्यवस्था व स्वच्छता आते हैं. उनका मानना है कि वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सरकार बहुत सारी योजनाएं लागू कर रही है. जिसका हम सभी को लाभ उठाना चाहिए और सरकार को अपना सहयोग भी प्रदान करना चाहिए. इसके अतिरिक्त क्षेत्र की ख़राब सड़कों की स्थिति में सुधार लाने हेतु भी अनवरत रूप से कार्य किया जा रहा है.
संपन्न विकास कार्य –
दिनेश जी ने अपने कार्यकाल के दौरान लगभग 10 करोड़ की धनराशि के कार्य 1 वर्ष की अवधि में कराएं हैं. क्षेत्रीय विकास कार्यों में उन्होंने पार्कों के नवीनीकरण की ओर विशेष ध्यान दिया.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी उन्होंने अपने कार्यकाल में संपन्न कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई.
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों के लिए हैण्ड पंप की भी व्यवस्था कराई. जिससे आमजन को पेयजल से संबंधित कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
इन सभी विकास कार्यों के साथ-साथ दिनेश जी ने वर्षा जल को स्टोर करने तथा उसके
पुनः प्रयोग हेतु बड़े-बड़े पाइप लाइन की व्यवस्था करायी. जिसके द्वारा वर्षा का जल पाइप
में एकत्रित होकर पार्कों में जाता है और जल की व्यर्थ बर्बादी नहीं होती. उनका यह
प्रयास बेहद सराहनीय है और यह आज के समय की विशेष मांग भी है.
विकास कार्यों में बाधाएं
दिनेश जी का मानना है कि विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होना स्वाभाविक है
परन्तु उन बाधाओं का भी समझदारी से हल निकालना पड़ता है. उन्होंने भी अपने क्षेत्र के
विकास कार्यों को संपन्न करने में बहुत सी बाधाओं का सामना किया है.
उनके क्षेत्र में लोग अज्ञानता वश अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए नालियों का लेवल अपनी सहूलियत के हिसाब से कराते है. जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. उनके अनुसार नालियों का लेवल नक़्शे पर निर्भर करता है. इसीलिए वह लोगों के बीच उपस्थित होकर उनकी परेशानियों को साझा करते है और विकास कार्य संपन्न कराते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्र निर्माण के प्रमुख मुद्दों में दिनेश जी नक्सलवाद व आतंकवाद को सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं. उनका मानना है कि देश में आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना कायम होनी चाहिए. यदि आतंकवाद जैसी समस्याओं से देश को आज़ादी प्राप्त हो जाए तो बाकी सभी समस्याएं स्वतः ही हल हो जाएंगी और हमारा देश प्रगति पथ की ओर अग्रसर होगा.