नाम : दिनेश कुमार यादव
पद : पार्षद (भाजपा),
वार्ड 15 सिकरौल (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183951
परिचय
पिछले 10 वर्षों के राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव के
साथ जन प्रतिनिधि के रूप में वाराणसी कार्यक्षेत्र में सक्रिय दिनेश कुमार यादव जी
वर्ष वर्ष 2010 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते आ रहे हैं.
मूल रूप से वाराणसी कार्यक्षेत्र से जुड़े दिनेश जी की शिक्षा स्नातक तक है. अपने सामाजिक अनुभवों के आधार पर वें राजनीति के अंतर्गत सक्रिय हुए और वर्तमान में वाराणसी के वार्ड 15, सिकरौल से भाजपा पार्टी के बैनर तले पार्षद हैं.
राजनीतिक जीवन
दिनेश जी ने व्यापार के साथ साथ सभासदी के पदभार को भी संभालते हुए समाज सेवा की इच्छा से राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. वर्ष 2012 में भी वें पार्षद पद पर भारतीय जनता पार्टी से ही कार्यरत रहे और उनकी कार्य प्रणाली को देखते हुए स्थानीय जनता ने वर्ष 2017 में भी उन्हें पार्षद पर विजयी बनाया.
प्रमुख
क्षेत्रीय मुद्दें एवं विकास कार्य
चूंकि वाराणसी प्रधानमंत्री मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है, जिसके चलते दिनेश जी का कहना है कि इस कारण यहां सड़क, बिजली, पेयजल इत्यादि मौलिक समस्याओं पर विकास कार्य तेजी से हुआ है. विगत काफी समय से न केवल उनके वार्ड अपितु पूरे वाराणसी शहर में सीवर की समस्या काफी अधिक रही है, किन्तु अब इस समस्या के निवारण के लिए भी प्रस्ताव पहुंचाया जा चुका है और जल्द ही इस पर कार्य भी आरम्भ होगा.
यदि वार्ड में विकास कार्यों की बात की जाये तो दिनेश जी ने अपने दोनों ही कार्यकालों के अंतर्गत वार्ड में सड़क, नाली, गलियों इत्यादि के निर्माण कार्य में योगदान दिया. साथ ही वार्ड की स्वच्छता पर भी कार्य करने के प्रयास किये. इसके अतिरिक्त केंद्रीय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला, सौभाग्य, आयुष्मान इत्यादि का लाभ जरूरतमंद वर्ग को मुहैया कराने की दिशा में भी वें अनवरत प्रयास करते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राष्ट्र को मजबूती देने के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर मिलना और
देश से बेरोजगारी का दंश समाप्त होना दिनेश जी सबसे अहम मानते हैं. उनके अनुसार जब
देश में प्रत्येक व्यक्ति की मौलिक आवश्यकताएं पूरी होंगी तो राष्ट्र स्वयं ही
विकास की ओर उन्मुख होगा.