नाम : दिनेश कुमार मौर्या
पद : पार्षद (भाजपा), महात्मा गांधी, वार्ड-27, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184062
परिचय
पेशे से अधिवक्ता दिनेश
कुमार मौर्या राजनीति के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों से जुड़े रहते हैं. वह
वर्तमान में अयोध्या के महात्मा गांधी वार्ड से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं. विगत
तीन वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय रहे दिनेश कुमार मौर्या की शिक्षा स्नातक
तक है और पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के बावजूद ही उन्होंने स्थानीय
समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजनीति से जुड़ने का निर्णय लिया. इससे पूर्व उनके
भाई इसी वार्ड से सभासद रह चुके हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2017 से सक्रिय
राजनीति का हिस्सा बनते हुए दिनेश कुमार मौर्या ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बेहद करीब से
अनुभव किया है. उनके अनुसार इससे पूर्व सभासदों ने जनता की समस्याओं को हमेशा अनसुना
किया है, जिसके कारण जनता के प्रोत्सहन पर वह स्वयं ही राजनीति में
उतरे और उन्होंने बहुमत से सफलता भी प्राप्त की.
सामाजिक अगुवाई
दिनेश कुमार मौर्या की सदैव से ही
जनकल्याण के कार्यों में रूचि रही है. उनका आरंभ से यही मानना रहा है कि राजनीति ही
एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है. इसीलिए
उन्होंने इसी मार्ग का चयन किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
दिनेश कुमार मौर्या के अनुसार उनके
वार्ड में पहले बहुत सारी समस्याएं थी, जिसके कारण स्थानीय निवासियों
को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती थी उनका इलाका काफी पिछड़ा हुआ है, जिसके चलते वार्ड में सड़कों, स्वच्छता और गलियों की
व्यवस्था नही थी, जो वार्ड के विकास मार्ग में एक बड़ी बाधा है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में
बिजली व्यवस्था भी उचित नहीं होने के कारण क्षेत्रीय निवासियों को समस्या झेलनी
पड़ती थी. परन्तु पार्षद बनने के बाद दिनेश कुमार मौर्या ने सबसे पहले इन मौलिक समस्याओं पर
कार्य आरंभ किया.
संपन्न विकास कार्य
महात्मा गांधी वार्ड बहुत
ज्यादा विकसित इलाका नहीं है, जिसके कारण यहां मूलभूत समस्याओं का काफी अभाव रहता
था परन्तु अब उन विकास कार्यों की डोर उनके हाथों में है, जिसके चलता विकास कार्य निरंतर जारी रहता है. दिनेश कुमार मौर्या के
अनुसार उन्होंने अभी तक के कार्यकाल में सड़कों का निर्माण कार्य कराया, साथ ही उन्होंने घर-घर तक वाटर कनेक्शन करवाया.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में लाइट व सफाई की उचित व्यवस्था दिनेश कुमार मौर्या ने कराई. इसके अलावा सरकार द्वारा आवास
योजना के तहत वह लोगों को लाभान्वित करने का भी प्रयास करते हैं और साथ ही अन्य
मुद्दों को लेकर भी उनका प्रयास जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान सरकार काफी अच्छा कार्य कर रही है परन्तु उनके द्वारा बनाई गयी योजनाओं से आम आदमी लाभान्वित नही हो पा रहा, जिसके लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए.