नाम – दिनेश कुमार लोधी
पद – सभासद प्रतिनिधि, कासिम नगर, वार्ड -12 (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
दिनेश कुमार लोधी विगत काफी वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका निवास- स्थान व
कार्यक्षेत्र उन्नाव (उ.प्र.) है. वह क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी मालती उन्नाव के वार्ड -12, कासिम नगर से सभासद हैं तथा
वह अपनी पत्नी का सहयोग करते हुए बतौर सभासद प्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक सरोकार –
शुरू से ही जनता के बीच रहकर कार्य करने वाले दिनेश कुमार लोधी के अनुसार, क्षेत्र की
जनता ने उन्हें जितना प्यार व सम्मान दिया, उसका ऋण उतारने व उनके लिए कुछ बेहतर
करने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा तथा चुनाव लड़ने का निर्णय
लिया.
क्षेत्रीय मुद्दें –
दिनेश कुमार लोधी के अनुसार, उनके वार्ड में कई गंभीर समस्याएं हैं, जिन्हें वह अक्सर
उठाते रहे हैं. जिसके अंतर्गत वार्ड में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे
जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा क्षेत्र में पेयजल की समस्या है,
साथ ही सड़कें भी जर्जर स्थिति में हैं. जिससे क्षेत्र की जनता काफी परेशान है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
राष्ट्रीय स्तर पर दिनेश कुमार लोधी का मानना है कि देश के समुचित विकास के लिए यहां के सभी पिछड़े क्षेत्रों का विकास होना आवश्यक है. आज भ्रष्टाचार व घूसखोरी के चलते पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाएं धरातल पर लागू नहीं हो पाती, जिससे स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं. अतः सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. आज भ्रष्टाचार व घूसखोरी के चलते पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाएं धरातल पर लागू नहीं हो पाती, जिससे स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं. अतः सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.